अभिनेत्री स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वो कई मुद्दों पर बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय ट्विटर पर रखती भी हैं। हालांकि ट्विटर पर अपनी बातों को लेकर वो कई बार यूजर्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं। इस बार ट्विटर पर स्वरा भास्कर भिड़ गई आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा से। दरअसल सबसे पहले आप विधायक कपिल मिश्रा ने पुलवामा आंतकी हमले को लेकर ट्वीट किया कि ‘बदला एक सर्जिकल स्ट्राइक से नहीं होगा। बदला उनके 40-50 सैनिक को मार कर नहीं होगा। बदला हो, जैसे इजरायल लेता है।’इसपर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कपिल मिश्रा को ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘इस ट्वीट के अंतिम वाक्य को नरसंहार कहते हैं।’
अभिनेत्री की इस ट्वीट पर नजर पड़ते ही कपिल मिश्रा ने एक बार ट्वीट किया। इस बार कपिल मिश्रा ने स्वरा भास्कर को जवाब देते हुए लिखा कि ‘आपकी उंगली बड़ी देर से फ्री हुई ट्वीट के लिए…बाकि जेहादन ये कल कर चुकी…जम्मू को बदनाम करने के बाद नया खेल मुझे ट्विटर से हटाने का। आतंक की कोख उजाड़ने पर तुम सबको इतनी आग क्यों लगी? जेनोसाइड कश्मीरी पंडितों का हुआ था, बंगाल में डायरेक्ट एक्शन डे के दिन हुआ था।’ कपिल मिश्रा के इस ट्वीट के बाद अभिनेत्री ने एक बार इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस बार स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘यह विकृत मानसिकता हमारे देश के एक चुने हुए प्रतिनिधि की है।’ अभिनेत्री और राजनेता के इस ट्विटर वार पर कई लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

बहरहाल आपको बता दें कि पुलवामा में हुए आंतकी हमले के बाद अब भारतीय सेना ने घाटी में आंतकियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज कर दी है। सुरक्षाबलों ने पुलवामा में हुए एक एनकाउंटर में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। खबर यह भी है कि मारे गए आतंकियों में पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर कामरान उर्फ गाजी राशिद भी शामिल है। इस एनकाउंटर में सेना के 4 जवान भी शहीद हो गए।

