ट्विंकल खन्ना का बॉलीवुड करियर थोड़े समय के लिए ही था और इसके बाद वो राइटर बन गईं। वो अपनी किताबों और उनके  बेबाक, मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं।हाल ही में लेखक अमीश त्रिपाठी के साथ एक इवेंट में ट्विंकल ने उनसे उनकी राइटिंग जॉनर के बारे में बात की और आश्चर्य जताया कि अगर वो एक दिन के लिए भगवान बन सकते तो वो कौन से भगवान बनना चाहेंगे? जब अमीश ने ट्विंकल से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो काली मां बनना चाहेंगी।

अमीश त्रिपाठी से ट्विंकल ने पूछा था, “अगर आपको एक दिन के लिए भगवान बनने का मौका मिले, तो आप बनना चाहेंगे?…” ट्विंकल ने अमिश से पूछा और तुरंत कहा कि उन्हें पहले से ही इसका जवाब पता है। “मैंने पहले ही कह दिया, मैं दुनिया को जीभ निकालकर दिखाते हुए काली मां बनूंगी।” उसने कहा। जब अमिश ने बताया कि काली मां बेहद शक्तिशाली हैं, तो ट्विंकल ने कॉन्फिडेंस से कहा, “मुझे पता है।”

ट्वीक इंडिया के यूट्यूब चैनल पर शेयर की गई चैट में, दोनों राइटर्स ने “द म्यूज” के बारे में बात की। (ये शब्द मां सरस्वती के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो विद्या, ज्ञान, संगीत और कला की देवी मानी जाती हैं।) अमीश ने कहा कि यूनानियों का मानना था कि जिन देवी-देवताओं ने उन्हें क्रिएटिविटी का आशीर्वाद दिया, वे म्यूज थे और ट्विंकल ने कहा कि आशीर्वाद के अलावा, लोगों को अनुशासन का पालन करना चाहिए, ताकि वो लिख सकें। “आपको अनुशासन में रहना होगा। आपको हर दिन उस समय अपने डेस्क पर बैठना होगा, इसलिए भले ही म्यूज किसी और के पास जा रही हो, आप उसे पकड़ लें और उसके अपनी डेस्क पर वापस ले आएं। आपको यही करना है। आपको हर दिन काम करना होगा और वो तब आएगी जब उसे आना होगा।”

ट्विंकल ने ये भी कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि जब वो लिखती हैं तो वो एक बेहतर इंसान बन जाती हैं और उन्होंने कहा, “जब मैं लिखती हूं, तो अचानक मुझे लगता है कि मैं एक समझ के साथ लिख रही हूं। मेरे अंदर अधिक सहानुभूति है, मेरे पास जजमेंट कम है। जब मैं अपनी डेस्क पर होती हूं, तो मैं एक बेहतर इंसान बन जाती हूं।”