ट्विकंल खन्ना ने हाल ही में अपनी दूसरी किताब पायजामाज आर फॉरगिविंग को लॉन्च किया। इस मौके पर उनके पति अक्षय कुमार, मां डिंपल कपाड़िया, करण जौहर, रणवीर सिंह, सोनम कपूर, बॉबी देओल, तान्या देओल, आर. बाल्की, गौरी शिंदे, माना शेट्टी और सिकंदर खेर मौजूद थे। अपनी किताब की लॉन्च पर वे मीडिया से भी मुखातिब हुईं। यह पूछे जाने पर कि उनकी कौन सी फिल्म को अब दोबारा बनाया जाना चाहिए तो ट्विंकल ने मजाक में कहा, ‘मैंने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है। मुझे लगता है कि मेरी सारी फिल्मों को प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए, ताकि कोई उन्हें देख ना सके।’
साल 1995 में फिल्म बरसात से अपने करियर की शुरूआत करने वाली ट्विंकल को फिल्मी दुनिया खास रास नहीं आई और उन्होंने 2001 में अक्षय कुमार से शादी के बाद बॉलीवुड की दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपने करियर में ‘इतिहास’, ‘जुल्मी’ और ‘मेला’ जैसी कई फ्लॉप फिल्मों में काम भी किया।
गौरतलब है कि बाकी स्टार किड्स की तरह ट्विंकल पर भी बॉलीवुड में नाम कमाने का कड़ा प्रेशर था लेकिन कम दिलचस्पी होने के बावजूद ट्विंकल ने न केवल बॉलीवुड में हाथ आज़माया बल्कि ईमानदारी से ये भी माना कि वे बॉलीवुड के लिए नहीं बनी है। ट्विंकल ने कहा कि ’12वीं क्लास में मैथ्स में मेरे 97 मार्क्स थे, मैं एक चार्टड अकाउंटेंट बनना चाहती थी, लेकिन चूंकि मेरे माता पिता सुपरस्टार्स थे और बॉलीवुड इंडस्ट्री से ही थे ऐसे में मेरे लिए बेहद मुश्किल था कि मैं उन्हें बॉलीवुड के अलावा किसी दूसरे करियर के लिए राजी कर पाती। मेरी मां कहती थी कि अगर तुम वाकई चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हो तो ये तो तुम बॉलीवुड में एक सफल करियर के बाद भी ऐसा कर सकती हो लेकिन अगर तुम अभी चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गई तो बाद में फिल्म अदाकारा बनना बेहद मुश्किल होगा।’
