पति अक्षय कुमार स्टारर फिल्म पैडमैन के प्रमोशन के दौरान शुरू हुए ‘पैडमैन चैलेंज’ को लेकर ट्विंकल खन्ना ट्विटर पर ट्रोल हो गई हैं। ट्विटर यूजर ट्विंकल पर फिल्म का गलत तरीके से प्रमोशन करने का आरोप लगाकर उन्हें हिप्पोक्रेट बता रहे हैं। वहीं ट्विंकल खन्ना ने भी आलोचकों का जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर दी। बताते चलें कि ट्विंकल के अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स भी ‘पैडमैन चैलेंज’ को लेते नजर आ रहे हैं। इनमें आमिर खान, शबाना आजमी, सोनम कपूर और राधिका आप्टे समेत कई चर्चित चेहरे शामिल हैं। महिलाओं को पीरियड्स के दौरान सेनेटरी पैड्स की दिक्कत पर आधारित फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को देशभर में रिलीज होने वाली है।

बता दें कि यह कैंपेन सामाजिक उद्यमी और रियल पैडमैन ए. मुरुगाननंथम की एक पोस्ट से शुरू हुआ है। उन्होंने सैनिटरी नैपकिन हाथ में लेकर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें एक संदेश लिखा है, ‘हां, मेरे हाथ में एक सैनिटरी पैड है और इसमें शर्माने जैसा कुछ भी नहीं है…’ मुरुगनंतम ने ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे को इस चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया था। इसके बाद अक्षय कुमार, सोनम कपूर, राधिका आप्टे और ट्विंकल ने हैशटैग ‘पैडमैन चैलेंज’ नाम से एक कैंपेन को आगे बढ़ाया है। ट्विंकल ने शुक्रवार (2 फरवरी) को सैनिटरी नैपकिन हाथ में लेकर ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी। इस पोस्ट के बाद ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं। ट्विटर यूजर उनपर गलत तरीके से फिल्म प्रमोशन का आरोप लगा रहे हैं।

ट्विंकल खन्ना के ट्विटर पोस्ट पर एक ट्विटर यूजर ने उन्हें हिप्पोक्रेट तक बता दिया है। ट्विटर यूजर ने लिखा कि ‘सेलेब्रेटिज फिल्म प्रमोशन करने के लिए क्या कुछ कर सकते हैं यह उसका एपित उदाहरण है। आप इसे जागरूक करने का अभियान इसलिए बता रही हैं क्योंकि यह फिल्म आपने प्रोड्यूस की है?’ इस ट्विट के बाद ट्विकंल खन्ना ने भी आलोकों को करार जवाब दिया है। उन्होंने ट्विट का रिप्लाई करते हुए लिखा कि 2015 में मैंने अपने कॉलम में माहवारी के बारे में लिखा शुरू किया था, 2016 में एक किताब में ( रियल पैडमैन) ए. मुरुगाननंथम के बारे में लिखा और 2018 में पैडमैन फिल्म बना रही हूं, यह उन लोगों के लिए है जो इसे नकारात्मक नजरिए से देखते हैं।

इससे पहले ट्विंकल ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कहा था कि पैडमैन एक मूवी के बजाय एक मूवमेंट है। इसके अलावा ट्विंकल ने सैनिटरी पैड पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगने पर नाराजगी भी जताते हुए कहा था कि भारत दुनिया के उन कई देशों में शामिल है जो औरतों को आगे बढ़ाने की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन अब तक सैनिटरी पैड को टैक्स फ्री नहीं कर पाए हैं।

https://twitter.com/aamir_khan/status/959370480418525184