मौका था बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘ब्रदर्स’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का, जहां अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना फिल्म की तारीफ करती नज़र आईं।
ट्विंकल ने अपने पति अक्षय और को-एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की जमकर तारीफ की। उन्होंने फिल्म को जबर्दस्त बताया और आगे ट्वीट करते हुए कहा…
Saw #Brothers and the second half had me spell bound-both the brothers @akshaykumar @S1dharthM are absolutely fantastic
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) August 13, 2015
मुंबई के लाइटबॉक्स थिएटर में बुधवार रात फिल्म ‘ब्रदर्स’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जहां अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना के साथ बेटा आरव भी मौजूद था।
PHOTOS: अक्षय कुमार की फिल्म ‘ब्रदर्स’ की यह 6 खास बातें
फिल्म ‘ब्रदर्स’ का ट्रेलर यहां देखें…
आपको बता दें कि ‘ब्रदर्स’ में लीड रोल निभा रहे हैं अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज। इनके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में नज़र आएंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर करन जौहर हैं।