Twinkle Khanna: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की वॉइफ और प्रोड्यूस ट्विंकल खन्ना ने रविवार को अपने पिता और दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना को सोशल मीडिया पर उनकी 77 बर्थ एनिवर्सरी पर याद किया। ट्विंकल खन्ना और उनके स्वर्गीय पिता राजेश खन्ना दोनों का ही जन्मदिन एक ही तारीख पर आता है। इस मौके पर ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर इस दिग्गज अभिनेता की तस्वीर पोस्ट की। ट्विंकल के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में, दिवंगत अभिनेता शॉल पहने हुए दिखाई दे रहा है। इस मौके पर हिंदी फिल्म जगत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को उनके पुराने साथी और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस लेट लेजेंड्री एक्टर को याद करते हुए उनके साथ तस्वीर शेयर की, उन्होंने ट्विंकल को भी जन्मदिन की बधाई दी।
वहीं हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार के को-एक्टर रहे रितेश देशमुख ने राजेश खन्ना और ट्विंकल खन्ना की एक बहुत पुरानी और क्यूट फोटो शेयर करते हुए, तस्वीर को कैप्शन दिया “हैप्पी बर्थडे डियर @mrsfunnybones ये आपके लिए एक शानदार दिन है साथ में उन्होंने राजेश खन्ना को भी याद किया। आज भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का 77 वां जन्मदिन है। राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 में अमृतसर में हुआ था और कैंसर की बीमारी से जूझते हुए उनका 18 जुलाई 2012 को निधन हो गया था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1966 में आई फिल्म आखिरी खत से की थी। उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
राजेश खन्ना ने 106 फिल्मों में बतौर लीड एक्टर रोल प्ले किया है। जिसमें से 97 फिल्में साल 1967 से 2012 के बीच में रिलीज हुई हैं। राजेश खन्ना ने आनंद, कटी पतंग, हाथी मेरे साथी, अराधना जैसी बॉलीवु़ड को कई क्लासिक फिल्में दी हैं। उनकी आखिरी फिल्म रियासत थी, जिसके रिलीज होने से पहले ही राजेश खन्ना स्वर्ग सिधार गये थे।
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) December 29, 2019
इस बीच जैसे ही ट्विंकल खन्ना ने जैसे ही ट्विटर पर जन्मदिन के मौके पर पिता की फोटो शेयर की, उसके तुरंत बाद ही कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सहित फैंस ने राजेश खन्ना को ट्रिब्यूट देना शुरू कर दिया। वहीं ट्विंकल का जन्मदिन भी इसी दिन 29 दिसंबर को होता है, जिसके लिये फैंस ने ट्विंकल को भी बर्थडे की शुभकामनाएं दीं।