पुरुष और महिलाओं के प्रति समाज में अलग-अलग तरह की सोच और मापदंड रखने वाले लोगों पर चोट करती अमिताभ बच्च्न की फिल्म ‘पिंक’ लोगों को खूब पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर अब तक रविवार तक 21.51 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। इस सबसे इतर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने समाज में महिलाओं के प्रति दोहरी मानसिकता रखने वाले लोगों को कड़ा जवाब दिया है। मामला कुछ यूं हुआ कि प्रभाकर नाम का एक शख्स ट्विंकल को बार-बार ट्वीट करके यह कह रहा था कि उनकी अब अक्षय कुमार से शादी हो चुकी है इसलिए अब उनका नाम ट्विंकल खन्ना नहीं बल्कि ट्विंकल कुमार होना चाहिए। इस शख्स के ट्वीट्स का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा है कि बहुत से लोग मुझसे यह कहत हैं, लेकिन इतने कड़े तौर पर नहीं जितना इस सज्जन व्यक्ति ने कहा है। उन्होंने कहा कि मेरा नाम हमेशा खन्ना ही रहेगा। #MarriedNotBranded

गौरतलब है कि ट्विंकल ने 1995 में आई फिल्म ‘बरसात’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था। हालांकि ट्विंकल का फिल्मी करियर बहुत ज्यादा लंबा नहीं है क्योंकि अक्षय कुमार से शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। अब अब भी ट्विंकल कभी अपने इंटीरियर डिजाइनिंग के काम को लेकर तो कभी अपनी बुक को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।

Read Also: ट्विंकल खन्ना बनी लेखिका और अक्षय कुमार संपादक, यह है उनकी पहली बुक

ट्विंकल खन्ना के लिए किए गए ट्वीट।