बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। ‘बरसात’ फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली ट्विंकल खन्ना की आखिरी फिल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ थी। एक्ट्रेस साल 2001 में अक्षय कुमार के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। लेकिन उनकी जिंदगी में एक शख्स ऐसा भी था, जो उन्हें एकतरफा प्यार करता था। वह कोई और नहीं बल्कि मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर थे, जो कि एक्ट्रेस को अपना दिल दे बैठे थे।
करण जौहर से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद ट्विंकल खन्ना ने ‘मिसेज फनीबोन्स’ बुक की लॉन्च के वक्त किया था। एक्ट्रेस ने बताया कि करण जौहर का दिल उनकी ‘मुछों’ पर आ गया था। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा था, “करण ने मुझसे अपनी दिल की बात कही थी और कहा था कि वह मुझसे प्यार करते हैं। उस वक्त मेरी हल्की-हल्की मुछें हुआ करती थीं।”
करण जौहर के बारे में बात करते हुए ट्विंकल खन्ना ने आगे कहा, “वह मेरी उन मुछों को देखा करते थे और कहते थे, ‘ये हॉट हैं, मुझे तुम्हारी मुछें पसंद हैं।” बता दें कि खुद करण जौहर ने भी बताया था कि ट्विंकल खन्ना ही उनकी जिंदगी की एकमात्र ऐसी महिला थीं, जिनसे वह प्यार कर बैठे थे।
फिल्म निर्माता करण जौहर ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “उन्होंने मुझे अपने जीवन में एक बार केवल एक महिला से प्यार करने वाला बना दिया था।” ट्विंकल खन्ना और करण जौहर बचपन से ही काफी अच्छे दोस्त थे। एक्ट्रेस से मिलने की खातिर करण जौहर अपने बोर्डिंग स्कूल से भी भाग निकले थे। हैरान होने वाली बात तो यह है कि वह आइडिया किसी और ने नहीं बल्कि खुद ट्विंकल खन्ना ने ही दिया था।
इससे इतर करण जौहर का ट्विंकल खन्ना के कारण एक बार दिल भी टूट गया था। दरअसल, फिल्म निर्माता ने एक्ट्रेस को ‘कुछ कुछ होता है’ में ‘टीना’ का रोल ऑफर किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने इसे करने से साफ मना कर दिया था। इस बारे में उन्होंने कहा था, “जाहिर है कि मेरा दिल टूट गया था, क्योंकि उन्होंने मेरी डेब्यू फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को मना कर दिया था।”