बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर निशाना साधा है। ट्विंकल ने टाइम्स ऑफ इंडिया के ब्लॉग में अपनी दोस्त को एक अजीबोगरीब सलाह दे डाली। उन्होंने लिखा, “नोटबंदी नाम की कड़वी गोली को निगलिए, सबूतों को छुपाने के लिए कैश ऑन डिलीवरी प्रोसेस को भूल जाइए और अपने क्रेडिट कार्ड से एक वाइब्रेटर खरीद लीजिए।” उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के थिएटर में फिल्म से पहले राष्ट्र गान चलाए जाने और उस दौरान अपनी सीटों से खड़े होने के फैसले पर भी तंज कसा। ट्विंकल ने लिखा, “मुझे अब भी समझ में नहीं आ रहा कि मुझे उस वक्त देशभक्ति से ओतप्रोत करने की कोशिश क्यूं की जा रही है जब मैंने सिर्फ बेफिक्रे के लिए टिकट्स बुक करी हैं, और मैं रणवीर सिंह को उसके कसे हुए लाल अंडरवियर में देखने जा रही हूं।”

गौरतलब है कि बॉलीवुड में फिल्मों में काम करना छोड़ चुकीं ट्विंकल ने अब किताबें लिखती हैं। हाल ही में उनकी दूसरी किताब द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद को भारतीय बेस्टसेलर लिस्ट में रखा गया है। यह किताब कई सारी शॉर्ट स्टोरीज का संग्रह है। ट्विंकल ने अपनी दोस्त के बारे में भी लिखा जिसके पति हमेशा टीवी में राष्ट्रगान बजने पर उठ कर खड़े हो जाते हैं। उन्होंने लिखा, “आप खैर मनाइए कि अब आपको किसी नर्स की तरह ड्रैसअप नहीं होना पड़ेगा, बस अपने बाथरूम में जाइए और अपने आइफोन पर जन-गण-मन चला दीजिए।

मालूम हो कि हाल ही में ट्विंटल खन्ना फिल्ममेकर करण जौहर के शो कॉफी विद करण में नजर आईं थीं, जहां पर वह ज्यादातर वक्त बोलती रहीं और अक्षय खामोश बैठे रहे। आमतौर पर टीवी शोज में नहीं नजर आने वाली टविंकल के लिए अक्षय ने कहा कि मैं हैरान हूं कि करण ने उन्हें कैसे मनाया। वहीं दर्शकों के लिए भी उनके इस रूप को टीवी पर देखना दिलचस्प रहा।ट्विंकल ने यह भी खुलासा किया है कि उनकी मां डिंपल कपाड़िया अक्षय को गे समझती थीं। ट्विंकल खन्ना ने बताया कि उन पर अक्षय कुमार को मोलेस्ट करने का आरोप है और इसकी वजह से एक बार उन्हें अरेस्ट भी किया जा चुका है। इस एपिसोड में अक्षय और ट्विंकल ने मिलकर कई खुलासे किए।