ट्विंकल खन्ना सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी हैं, उनके माता-पिता भी बॉलीवुड के सुपरस्टार्स रह चुके हैं। उनकी स्कूली पढ़ाई भी करण जौहर जैसे सितारों के साथ हुई है। जाहिर है, बाकी स्टार किड्स की तरह ट्विंकल पर भी बॉलीवुड में नाम कमाने का कड़ा प्रेशर था लेकिन कम दिलचस्पी होने के बावजूद ट्विंकल ने  न केवल बॉलीवुड में हाथ आज़माया बल्कि ईमानदारी से ये भी माना कि वे बॉलीवुड के लिए नहीं बनी है। किसी स्टार किड में इस तरह की साफगोई कम ही देखने को मिलती है।

उन्होंने कहा कि जब आप अपनी सफलता को ज़्यादा गंभीरता से नहीं लेते हो तो असफलता से उबरना आसान होता है। 12वीं क्लास में मैथ्स में मेरे 97 मार्क्स थे, मैं एक चार्टड अकाउंटेंट बनना चाहती थी, लेकिन चूंकि मेरे माता पिता सुपरस्टार्स थे और बॉलीवुड इंडस्ट्री से ही थे ऐसे में मेरे लिए बेहद मुश्किल था कि मैं उन्हें बॉलीवुड के अलावा किसी दूसरे करियर के लिए राजी कर पाती। मेरी मां कहती थी कि अगर तुम वाकई चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हो तो ये तो तुम बॉलीवुड में एक सफल करियर के बाद भी ऐसा कर सकती हो लेकिन अगर तुम अभी चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गई तो बाद में फिल्म अदाकारा बनना बेहद मुश्किल होगा।

ट्विंकल खन्ना एक्ट्रेस के तौर पर असफलता से कभी नहीं घबराईं।

उन्होंने कहा कि मैंने अपनी मां की बात मान ली और एक्टिंग में आ गई। इंडस्ट्री में आठ साल बिताने के बाद मुझे एहसास हुआ था कि एक एक्टर के तौर पर मैं असफल रही हूं। हालांकि ये मेरे लिए तकलीफदेह जरूर था लेकिन मैं बहुत ज़्यादा परेशान नहीं थी। मैंने एहसास किया कि चूंकि मैं एक एक्टर के तौर पर फेल हुई हूं, इसका मतलब ये नहीं कि मैं अपनी ज़िंदगी में एक फेलियर के तौर पर कहलाई जाऊंगी। इसका मतलब ये था कि मैं अब कई नई चीज़ें ट्राई कर सकती हूं।

वीरे दी वेडिंग रिलीज़ के बाद कुछ यूं दिखे करीना और तैमूर