बॉलीवुड के ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में अपनी नन्ही परी बेटी नितारा की प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की और चौंका देने वाली बात लिख डाली। उन्होंने लिखा कि आने वाले समय में योग गुरु बाबा रामदेव को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

आप भी पढ़ें ट्विंकल की यह ट्वीट…

फोटो में साफ दिख रहा है कि कैसे यह नन्ही सी जान नितारा अपनी ‘यम्मी मम्मी’ ट्विंकल से सीख रही हैं योगा। ट्विंकल खन्ना ने अपने पोस्ट में नितारा के मासूम सवालों का भी जिक्र किया है, आप भी पढ़ें…

ट्विंकल ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार भी नितारा के पूछे जाने वाले सवालों के बारे में बता चुके हैं।

आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की बेटी नितारा का जन्म साल 2012 में हुआ है। नितारा के अलावा इनका 13 साल का बेटा आरव भी है।