राजेश खन्ना और बेटी ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन एक ही दिन पर आता है। 29 दिसंबर 1942 को राजेश खन्ना का जन्म हुआ था। वहीं बेटी ट्विंकल खन्ना भी साल 1969 में इसी दिन पैदा हुई थीं। इसी के साथ ही ट्विंकल 44 साल की हो गई हैं। हाल ही में ट्विंकल ने अपने पिता राजेश को इस खास दिन में याद करते हुए उनकी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। ट्विंकल खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत एक्टर बॉबी देओल के अपोजिट फिल्म बरसात में काम कर के की थी। इस फिल्म से एक्ट्रेस ने दर्शकों के बीच एक खास पहचान बनाई।
लेकिन पिता राजेश नहीं चाहते थे कि ट्विंकल एक्ट्रेस बनें। दरअसल, ट्विंकल खन्ना के पिता को उनके लिखने के टैलेंट के बारे में पता था। राजेश खन्ना जानते थे कि ट्विंकल काफी अच्छा लिखती हैं। ऐसे में वह चाहते थे कि ट्विंकल अपनी राइटिंग स्किल्स पर ध्यान दें और इसे ही अपना प्रोफेशन बनाएं। बता दें, एक्ट्रेस ट्विंकल की आमिर खान के साथ फिल्म आई थी-मेला। इस फिल्म में अपनी एक्टिंग को खुद ट्विंकल बहुत खराब मानती हैं।
फिल्म मेला के फ्लॉप हो जाने के बाद ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी कर ली थी। इस वक्त एक्ट्रेस बतौर राइटर काम कर रही हैं। अक्षयर और ट्विंकल के दो बच्चे भी हैं आरव और नितारा।
बता दें, जब अक्षय कुमार ने ट्विंकल के सामने शादी का प्रपोजल रखा तो ट्विंकल की मां डिंपल ने उनके सामने एक शर्त रख दी थी। डिंपल ने कहा था, ‘शादी से पहले एक साल तक तुम दोनों को लिव-इन में रहना पड़ेगा अगर एक साल तक सबकुछ सही चला तो मैं तुम दोनों की शादी करा दूंगी।’ मां डिंपल की शर्त पर अक्षय-ट्विंकल साथ रहे और उसके एक साल बाद शादी की। दोनों ने जनवरी, 2001 में शादी की थी।
दरअसल, करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में अक्षय ने बताया था कि डिंपल कपाड़िया को उनकी एक जर्नलिस्ट फ्रेंड ने कहा था कि अक्षय ‘गे’ हैं। इसके बाद डिंपल ने बिना देर किए इस बात की जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं डिंपल ने तो अक्षय कुमार की जेनेटिक चेकअप भी करा दिया। डिंपल ये जानना चाहती थीं कि शादी के बाद अक्षय कुमार बच्चे पैदा करने में सक्षम हैं या नहीं। जब अक्षय कुमार को इस बात की जानकारी मिली कि उनकी सास उनके बारे में ऐसा सोचते हैं तो वह गुस्से से आग बबूले हो गए थे।