टीवी शोज को फैंस काफी पसंद करते हैं। डेली सोप्स हों या रियलिटी शो, फैंस अपने फेवरेट शोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसी के साथ फैंस हर हफ्ते ये जानने के लिए भी बैचेन रहते हैं कि उनका फेवरेट शो कौन से नंबर पर है। ऐसे में ऑरमैक्स मीडिया ने इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है।
Bigg Boss 17 Grand Finale Live Online Updates:Check
इस हफ्ते भी ‘अनुपमा’ का जलवा कायम है। लेकिन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की स्थिति जरूर सुधरी है। इस सीरियल की रेटिंग में उछाल आया है। आइए आपको बिना देर किए इस हफ्ते के टॉप 10 सीरियल के नाम बताते हैं, जिसमें बिग बॉस 17 का नाम भी शामिल है।
अनुपमा का जलवा कायम
टीवी के टॉप 10 शोज की बात करें तो हमेशा की तरह रूपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ फैंस का फेवरेट बना हुआ है। शो की अमेरिका वाली स्टोरी लाइन को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। शो नंबर वन पर बना हुआ है। इस सीरियल को टीआरपी में 2.7 रेटिंग मिली है। वहीं शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा स्टारर ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ दूसरे नंबर पर है, और तीसरे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ है। इस सीरियल को इस हफ्ते 2.3 की रेटिंग मिली है।
बिग बॉस 17 का क्या है हाल
वहीं टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर भी स्टार प्लस के सीरियल का नाम है। ‘इमली’ भी बीते काफी समय से टीआरपी की लिस्ट में चौथे नंबर पर बना हुआ है। इस बार शो को 2.2 रेटिंग मिली है। पांचवें नंबर पर सलमान खान का शो बिग बॉस 17 ने अपनी जगह बनाई है। शो को इस हफ्ते 2.1 की रेटिंग मिली है। बिग बॉस 17 का 28 जनवरी को फिनाले होना है। शो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट हैं।
ये सीरियल्स भी टॉप 10 में शामिल
वहीं इस हफ्ते 6वीं पोजिशन शो ‘झनक’ को मिली है। इस बार हिबा नवाब के सीरियल को 2 रेटिंग मिली है। इसके अलावा साल 2024 के तीसरे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में ‘पांड्या स्टोर’ ने भी अपनी जगह बनाई है। ये शो 2 रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर आया है। मोहित मलिक और सायली सोलंकी स्टारर सीरियल ‘बातें कुछ अनकही सी’ को 8वां स्थान मिला है और सीरियल की टीआरपी 2 रही है। सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने इस बार टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। इस बार सीरियल को 1.8 रेटिंग मिली है और यह शो 9वें स्थान पर है। वहीं दसवें नंबर पर टीवी सीरियल ‘तेरी मेरी डोरियां’ लगातार अपनी जगह बनाए हुए है। इस हफ्ते शो को 1.7 रेटिंग मिली है।