Yesha Rughani and Arjun Bijlani: ‘मुस्कान’, ‘इश्क में मरजावां’, ‘भाबी जी घर पर हैं’ और ‘पटियाला बेब्स’ समेत अन्य टीवी सीरियल दर्शकों के बीच पसंद किये जाते हैं। टीवी शोज की पॉपुलैरिटी होने के कारण शो के स्टार्स भी घर-घर लोकप्रिय होते हैं। शो में दिखाया जाने वाला बड़ा घर, स्टार्स की भारी ज्वेलरी और खूबसूरत लहंगे अक्सर दर्शकों का ध्यान आकर्षित करते हैं। लेकिन छोटे पर्दे के पीछे के कड़वे सच के बारे में दर्शकों को जानकारी नहीं होती है। बिना रूकावट शो प्रसारित होने के लिए स्टार्स को दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है। आपके चहेते स्टार्स बिना छुट्टी, 30 दिन रोज 15 घंटे की शूटिंग करते हैं। हैरानी की बात यह है कि वह अपना इलाज तक भी नहीं करा सकते हैं।
कई साल पहले फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई ((FWICE) ने फैसला लिया था कि स्टार्स को वह हर दूसरे रविवार को छुट्टी लेना जरूर दी जाएगी, लेकिन इस फैसले पर अमल कभी नहीं हुआ। वीकली ऑफ के मुद्दे पर टीवी शो ‘मुस्कान’ की एक्ट्रेस येशा रूघानी और ‘इश्क में मरजावां’ स्टार अर्जुन बिजलानी समेत अन्य स्टार्स ने अपनी आवाज बुलंद की है।
येशा ने टीओआई ने बातचीत में कहा, ”मुझे 30 दिन लगातार काम करने के बाद भी सिंगल छुट्टी नहीं मिलती है। एक दिन करीब 15 घंटे काम करना पड़ता है। मुझे फिट रहना अच्छा लगता है लेकिन शेड्यूल बिजी होने के कारण मुझे एक्सरसाइज करने का भी मौका नहीं मिलता है। यहां तक कि सैलून जाने तक का वक्त नहीं होता है। कोई छुट्टी न मिलने के कारण हमारी सेहत पर असर पड़ता है। मैं इन दिनों स्किन एलर्जी से जूझ रही हूं, लेकिन मैं इलाज के लिए नहीं जा सकती हूं।”
टीवी स्टार अर्जुन बिजलानी ने कहा, ”मेरा शो पिछली महीने की ऑफएयर हुआ है। शायद ही मुझे कोई छुट्टी मिली हो। मेरे कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, मेरा रविवार को वीकली ऑफ था लेकिन पूरे साल में मुझे केवल चार रविवार ही ऑफ मिले। इन दिनों में भी मुझे टेलीकास्ट इश्यू के कारण कुछ घंटे काम करना पड़ता है। इस कारण मुझे परिवार के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिलता। मेरे घर पहुंचने तक मेरा बेटा सो जाता है।”
