‘दिया और बाती हम’ फेम टीवी अभिनेता अनस राशिद इन दिनों एक्टिंग की दुनिया से दूर खेती कर रहे हैं। इंडस्ट्री में वापसी का एक्टर का फिलहाल कोई प्लान नहीं है। इस बात का खुलासा खुद अनस ने किया है। शो ‘दिया और बाती हम’ में अनस से ‘सूरज’ नाम के लड़के का किरदार निभाया था। अपने रोल के कारण अनस घर-घर पॉपुलर हो गए थे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अनस से अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। अनस से जब सवाल किया गया कि वह वापसी के लिए क्या प्लान कर रहे हैं? एक्टर ने कहा, ”मैंने अभी इस बारे में सोचा नही हैं।” अनस से जब दूसरा सवाल किया गया कि वह एक्टिंग को छोड़ने वाले हैं? सवाल का जवाब देते हुए अनस ने कहा, ”मैं इस बारे में अभी नहीं जानता हूं, लेकिन मैं अभी लौटने के बारे में नहीं सोच रहा हूं। आप कह सकते हैं कि यह मेरा ब्रेक टाइम हैं।”

अनस ने जब सवाल किया गया कि एक्टिंग की दुनिया से दूर इन दिनों वह क्या कर रहे हैं? तो एक्टर ने कहा, ”मैं एक किसान बन गया हूं। मुझे हमेशा से इसमें रूचि थी। मेरा जन्म और लालन-पालन चंडीगढ़ में हुआ है। मेरी जड़े यहां से जुड़ी हुई हैं।” अनस से जब अगला सवाल किया गया कि क्या वह यह पार्टटाइम कर रहे हैं? तो उन्होंने कहा, ”बिल्कुल नहीं, मैं इसे प्रोफेशनली कर रहा हूं और भगवान की कृपा से सब बेहतर हो रहा है। मैं ज्यादा से ज्यादा वक्त खेतों में बिताता हूं, ट्रैक्टर चलाता हूं, मुझे यह करना अच्छा लगता है।”

जब अनस से पूछा गया कि क्या उनके परिवार वाले इस प्रोफेशन से खुश हैं तो उन्होंने कहा, ”बिल्कुल, क्योंकि वह अपने बेटे को हर-रोज देख सकते हैं।” जब अनस से सवाल किया गया कि क्या उनकी पत्नी हिना उनके इस फैसले से खुश हैं तो उन्होंने कहा, ”जब मैंने उसे इस बारे में बताया तो वह हैरान रह गई थीं। लेकिन वह हमेशा मेरे फैसले के साथ खड़ी रहती हैं। मैंने जब उनसे कहा था कि मैं टीवी छोड़ने की प्लानिंग कर रहा हूं और एक किसान बनना चाहता हूं तो उन्होंने मुझे कहा था कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि एक मेरे जैसा टीवी स्टार अपने काम इतने समर्पण से कैसे कर सकता है।”

Video of Sanaya Irani and Mohit Sehgal, Sanaya Irani and Mohit Sehgal, tv actor Sanaya Irani, tv actor Mohit Sehgal, Sanaya Irani and Mohit Sehgal recreating the iconic scene ddlj, shahrukh khan and kajol movie DDLJ, television news, entertainment news, bollywood news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news

https://www.jansatta.com/entertainment/