इस हफ्ते की BARC TRP रेटिंग गुरुवार (1 अगस्त) को जारी कर दी गई है। ‘अनुपमा’, ‘उड़ने की आशा’, ‘लाफ्टर शेफ्स’, ‘मंगल लक्ष्मी, ‘परिणीति’ और ‘मेरा बलम थानेदार’ जैसे कई टीवी की टीआरपी इस हफ्ते अच्छी रही। रूपाली गांगुली का शो हमेशा की तरह नंबर वन पर बना हुआ है, ‘झनक’ ने भी इस लिस्ट में जगह बना रखी है।

स्टार प्लस पर राजन शाही का शो अनुपमा 2.5 की टीवीआर के साथ एक बार फिर नंबर 1 पर है। मैजिक मोमेंट्स प्रोडक्शंस का शो ‘झनक’ 2.2 की टीवीआर के साथ नंबर 2 स्थान पर है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर एक साथ तीन शो ने जगह बनाई है जो हैं- ‘उड़ने की आशा’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’। बात अगर तीसरे शो GHKKPM की करें तो इस शो की टीआरपी में कमाल का उछाल देखने को मिला है।

कलर्स का रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ ने 1.8 की रेटिंग के साथ नंबर 4 स्थान हासिल किया है और इस शो को पसंद किया जा रहा है। इसके बाद सोनी सब पर लंबे समय से चल रहा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा है’, जिसकी टीवीआर 1.7 है। कलर्स पर ‘मंगल लक्ष्मी’ 1.6 टीवीआर तक बढ़ गई है, जबकि जी टीवी शो ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ 1.3 टीवीआर है।

अनुपमा

रूपाली गांगुली का शो नंबर वन पर है और इसा के साथ शो की कहानी भी दिलचस्प बनी हुई है। शो में लीप दिखाया गया है, जिससे दर्शकों की दिलचस्पी शो में और बढ़ गई है।

झनक

हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा का शो ‘झनक’ शो की वर्तमान कहानी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। ये ही कारण है कि शो की रेटिंग हर हफ्ते बढ़ रही है। इस हफ्ते भी शो ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को पछाड़ते हुए टीआरपी चार्ट पर 2.2 प्वाइंट के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।

उड़ने की आशा

कंवर ढिल्लों और नेहा हसरोरा के शो ‘उड़ने की आशा’ की टीआरपी भी हर हफ्ते बढ़ रही है और ये शो शुरुआत से ही दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। इस शो ने भी टीआरपी के मामले में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ को पीछे छोड़ दिया है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

पिछले हफ्ते ये शो तीसरे नंबर पर था और इस हफ्ते शो की टीआरपी गिर गई है जिसके बाद ये शो चौथे नंबर पर आ गया है। YRKKH के दर्शकों की संख्या के मामले में स्पष्ट गिरावट देखी गई है। हालांकि 2.1 प्वाइंट के साथ शो की रेटिंग अभी भी वैसी ही है।

गुम है किसी के प्यार में

जब से शो में एक नया लीप आया है और शक्ति अरोड़ा ने इसे छोड़ दिया है, तब से ‘गुम है क्याइके प्यार में’ के दर्शक दूर होते दिख रहे हैं। हालांकि यह शो कुछ हफ्तों से 5वें स्थान पर बना हुआ है और 2.1 अंक हासिल कर चुका है। जहां लीप के बाद भाविका शर्मा को शो में बरकरार रखा गया है, वहीं हितेश भारद्वाज ने शक्ति अरोड़ा की जगह ली है।