टीवी के ऐसे सीरियल्स हैं, जो अपनी स्टोरी के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा टीआरपी लाने के लिए भी जाने जाते हैं। इसमें ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘गुम है किसी के प्यार में’, ‘तारक मेहता का उल्ट चश्मा’ और ‘अनुपमा’ जैसी टीवी शोज के नाम शामिल हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी काफी है। इनकी टीआरपी भी अच्छी खासी रहती है। वहीं, पिछले कुछ हफ्तों से ‘अनुपमा’ की टीआरपी लगातार गिर रही थी, जिसके बाद अब इसकी टॉप-5 में वापसी हुई है। ऐसे में चलिए बताते हैं कौन सा टीवी सीरियल नंबर वन है और कौन-सा दूसरे-तीसरे पर…
टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर जिस सीरियल ने जगह बनाई है वो कोई शो नहीं बल्कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ है। जून 2023 में सीरियल में लीप आया, जिसके बाद किरदारों और नए कलाकारों की एंट्री हुई। इसमें पहले नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा लीड रोल में थे। उस समय ये दर्शकों का पसंदीदा शो था और आज वो इसमें भले नहीं हैं लेकिन आज भी छाया हुआ है। अब इसमें दूसरी पीढ़ी की कहानी शुरू हो गई है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें अब शक्ति अरोड़ा, सुमित सिंह और भाविका शर्मा लीड रोल में हैं।
दूसरे नंबर पर है ‘अनुपमा’
इसके साथ ही टीआरपी के मामले में दूसरे नंबर पर ‘अनुपमा’ है, जिसे जुलाई 2020 में लॉन्च किया गया था और तभी से ये हमेशा ही नंबर वन शो रहा है। लकिन, पिछले काफी समय से इसकी टीआरपी लगातार गिर रही थी और इसकी पोजिशन ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने ली। लेकिन, अब इसकी स्थिति में सुधार आया है और शो इस बार टीआरपी के मामले में दूसरे नंबर पर आ गया है।
तीसरे नंबर पर है ‘ये रिश्ता…’
वहीं, अब टीआरपी के मामले में तीसरे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ है। ये इस लिस्ट में ‘अनुपमा’ से पीछे है मगर इसकी टीआरपी में भी उछाल दर्ज की गई है। शो में कुछ समय पहले जेनरेशन लीप आया था और तब दर्शकों को तगड़ा झटका लगा था। अब लीप के बाद लोग इस शो को धीरे-धीरे फिर से पसंद करने लगे हैं।
‘तारक मेहता…’ को भी मिली टॉप-5 में जगह
इसके साथ ही अब चौथे और पांचवे नंबर के टॉप शोज की बात की जाए तो इस लिस्ट में ‘तारक मेहता का उल्टा का चश्मा’ ने भी जगह बनाई है। इसे लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है। वहीं, चौथे पर ‘इमली’ है।