बॉलीवुड एक्टर ललित मनचंदा का दुखद निधन हो गया है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन अभी जांच जारी है। उनका शव मेरठ स्थित उनके घर में फांसी के फंदे से झूलता मिला। करीबी सूत्रों ने बताया कि ललित पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। हालांकि, अभी तक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
ललित मनचंदा ने कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शोज़ में काम किया था। हालांकि उन्हें अधिकतर छोटे रोल्स ही मिले। हाल ही में वह एक वेब सीरीज़ की शूटिंग कर रहे थे और इस प्रोजेक्ट को लेकर काफ़ी उत्साहित थे। उनके करीबियों का कहना है कि वे शांत स्वभाव के और मिलनसार व्यक्ति थे। ऐसे में उनका ये कदम उठाना लोगों को हैरान कर रहा है।
पुलिस उनके परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है ताकि उनकी मानसिक स्थिति और खुदकुशी के कारण की जानकारी मिल सके। अभी तक किसी साज़िश के संकेत नहीं मिले हैं।
इस दुखद घटना से उनका परिवार, दोस्त और स्थानीय लोग सदमे में हैं। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में हाल के वर्षों में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं सामने आ रही हैं, और कई कलाकार इससे प्रभावित हो रहे हैं।
अगर आप या आपका कोई जानने वाला मानसिक तनाव से जूझ रहा है, तो तुरंत किसी एक्सपर्ट या हेल्पलाइन से संपर्क करें। 9152987821, आप इस नंबर पर सोमवर से शनिवार तक सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक कॉल कर सकते हैं।