Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। अभीरा बच्चे को लेकर कोर्ट जाने की जिद करती है, मगर दादी सा और मां सा उसे जाने से मना करती हैं। अभीरा उनसे कहती है कि उसे बस कुछ घंटे के लिए कोर्ट जाना है, मगर उसकी बात कोई नहीं समझता जिसके बाद वो बच्चे के साथ कोर्ट निकल जाती है। रोहित ने खुद अपना बच्चा अरमान और अभीरा को दिया था मगर वो अभीरा की वजह से दुखी होता है और अपने बच्चे पर हक जताने लगता है, रोहित अरमान से कुछ ऐसा कहता है कि अरमान अपनी पत्नी अभीरा को अपनी फर्म से निकाल देता है। आइए जानते हैं ये रिश्ता क्या कहलता है कि आज के एपिसोड में क्या होने वाला है।
दरअसल अभीरा के कोर्ट निकल जाने के बाद रोहित अपनी दादी से कहता है कि वो अभीरा को रोके क्योंकि वो वहां अकेले बच्चे को नहीं संभाल पाएगी मगर दादी उसे कहती है कि वो तुम्हारा बच्चा नहीं है इसलिए तुम्हें उसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। वहीं रूही रोहित से कहती है कि एक केयरलेस मां को भगवान ने बच्चा दे दिया मगर मैं बच्चे की अच्छी देखभाल कर सकती थी मगर भगवान ने मेरी गोद सूनी कर दी। अभीरा बच्चे के साथ ज्योति के केस के लिए कोर्ट पहुंचती है। वो बच्चे के साथ ही केस लड़ती है।
रोहित और अरमान में हुई लड़ाई
रोहित अपने भाई अरमान से इस बात के लिए लड़ाई करता है कि अभीरा भाभी उसके बच्चे को कोर्ट क्यों ले गई हैं? रोहित अपने भाई से कहता है कि उसे उसका बच्चा उसके घर में चाहिए। रोहित कहता है कि उसे लगा था कि भाभी उसके बच्चे की अच्छी मॉम बनेंगी मगर वो तो उसे कोर्ट लेकर चली गईं। अरमान अपने भाई की बातें सुनकर हैरान हो जाता है। वो समझाता है कि अभीरा के हाथ में वो बच्चा सेफ होगा। वहीं कोर्ट में इस बात पर भी बहस होती है कि अभीरा बच्चे के साथ केस लड़ रही है इसलिए सामने वाली पार्टी डिस्ट्रैक्ट हो रही है। वहीं अदालत में फैसला अभीरा और उसकी क्लाइंट ज्योति सिंह के पक्ष में होता है। ज्योति सिंह भी अभीरा का शुक्रिया अदा करती है और कहती है कि उसका बच्चा उसके करियर के लिए लकी है।
अभीरा को फर्म से निकालेगा अरमान?
दादी और रोहित जिद करते हैं और अरमान से अभीरा का टर्मिनेशन लेटर साइन कराते हैं। आने वाले एपिसोड में दिखाएंगे कि अरमान, अभीरा को टर्मिनेशन लेटर देगा और उसे नौकरी से निकाल देगा। अभीरा कैसे रिएक्ट करेगी ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।
ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले 15 सालों से चल रहा है, शो की पुरानी स्टारकास्ट अब काफी बदल चुकी है, यहां क्लिक करके देखें कैसे दिखते हैं अब ये रिश्ता क्या कहलाता है के पुराने सितारे।