YRKKH Spoiler: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। अभी तक अभीरा और रूही को नहीं पता है कि वो दोनों बहने हैं, लेकिन अब लगता है कि मेकर्स ने फैसला कर लिया है कि वो ये सच अब सबके सामने लेकर आएंगे। शो में दिखाया जा रहा है कि मनीष गोयनका और अभीरा दोनों ही अक्षरा के जन्मदिन पर कुछ म्यूजिकल करने वाले हैं।

अभीरा को पता चलता है कि उसकी मॉम ने म्यूजिक छोड़कर वकालत की जिससे पैसे कमा सके और अभीरा को पाल सके अब अभीरा सोचती है कि डेथ के बाद मॉम के पहले बर्थडे पर वो उनके लिए वो कुछ म्यूजिकल करे। वहीं अक्षरा का नाना मनीष गोयनका भी अक्षरा का बर्थडे मनाना चाहते हैं और उसके बर्थडे पर पूजा रखते हैं। अब दोनों ही एक फोटोग्राफर से अक्षरा का फोटोफ्रेम बनवाते हैं और जब अभीरा और मनीष फोटोफ्रेम लेने जाएंगे तो वो बदल जाएगा। अब दोनों ही जानना चाहते हैं कि कौन है जो उनके अलावा भी अक्षरा को जानता है और उसकी फोटो को फ्रेम करवा रहा है।

जोरदार और बवाल है ‘पुष्पा 2’ की श्रीवल्ली, जारी हुआ रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक

दोनों ही फोटोग्राफर के पास जाएंगे ये पता लगाने मगर अभीरा और मनीष दोनों का आमना सामना नहीं होगा। हालांकि रूही के सामने अभीरा और अक्षरा का सच सामने आ जाएगा। अभीरा जब तस्वीर लेकर घर आएगी तो उस तस्वीर पर रूही की नजर पड़ जाएगी वो उस तस्वीर को देखकर गुस्से से आगबबूला हो जाएगी और फोटोफ्रेम उठाकर पटक देगी, जिसके बाद अभीरा बहुत रोती है। उसे रोता देखकर अरमान उसे गले लगा लेगा।

TRP में ‘अनुपमा’ या ‘झनक’ कौन है नंबर वन? अरमान बदला तो घट गई YRKKH की टीआरपी

अभीरा को अरमान से प्यार होने लगा है और अरमान जब उसे माथे पर किस कर लेता है तो अभीरा उसी किस के बारे में सोचती रहती है। चाची जब उसे टीका लगाने चलती हैं तो वो माथे पर कुछ और लगवाने से इनकार कर देती है।

राजन शाही के प्रोडक्शन हाउस डायरेक्टर कट प्रोडक्शन का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ स्टार प्लस पर सोमवार से रविवार रात 9.30 बजे प्रसारित होता है।