TV Adda:
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान ने अपने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर कुछ दिन पहले ही फैंस को जानकारी दी थी। अब इस शो के दूसरे लीड एक्टर ने अपनी तबीयत को लेकर हैरान कर देने वाली जानकारी दी है। शो में कार्तिक का किरदार निभाने वाले मोहसिन खान ने बताया है कि पिछले साल उन्हें माइल्ड हार्ट अटैक आया था और उन्होंने इसके बारे में किसी को बताया नहीं था।
मोहसिन खान ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अपने हार्ट अटैक के बारे में बताया है। एक्टर के इंटरव्यू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस ये जानकर काफी परेशान हो गए हैं। हालांकि मोहसिन ने बताया कि अब वो बिल्कुल फिट हैं, लेकिन जिस वक्त ऐसा हुआ था तब वह काफी परेशान हो गए थे।
मोहसिन का जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, उसमें मोहसिन कह रहे हैं, “फैटी लिवर हो गया था, तो पिछले साल मुझे माइल्ड हार्ट अटैक आया था और मैंने बताया नहीं। बहुत ज्यादा बढ़ गया था, मैं कुछ दिनों के लिए एडमिट भी रहा। फिर इलाज वगैरह हुआ, 2-3 हॉस्पिटल चेंज किए हमने, लेकिन अब सब कंट्रोल में है माशा अल्लाह!”
मोहसिन ने कहा कि उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण उनकी इम्यूनिटी पर असर पड़ा था। वो अकसर बीमार हो जाया गया करते थे। जब उनसे फैटी लिवर पूछा गया कि उनका फैटी लिवर क्यों हुआ तो उन्होंने कहा, “पता नहीं, इसे नॉन अल्कोहोलिक फैटी लिवर कहते हैं, अल्कोहल बिना पिए भी आपको फैटी लिवर हो सकता है। पर वो पता नहीं हो जाता है। शायद सोने का पैटर्न सही नहीं है, तो हुआ हो।”
बता दें कि मोहसिन खान ने शो में कार्तिक का किरदार निभाया था और शिवांगी जोशी के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। शिवांगी ने शो में नायरा का रोल निभाया था। शो के अलावा सोशल मीडिया पर भी इस जोड़ी की अलग दीवानगी थी, इनके तमाम फैन पेज बने हैं, जहां अब भी इनके वीडियो और तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी।