सलमान खान का टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का सीजन 18 चर्चा में बना हुआ है। 6 अक्टूबर, 2024 से इसका आगाज होने जा रहा है। शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। हर दिन किसी ना किसी स्टार का नाम सामने आता रहता है। इस लिस्ट में टीवी की नागिन एक्ट्रेस निया शर्मा का नाम कंफर्म माना जा रहा है। वो ‘नागिन’ समेत ‘सुहागन चुड़ैल’ और ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। ऐसे में अब शो के सबसे महंगे कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है, जिसे लेकर बताया जा रहा है कि उन्हें एक दिन के लिए 5.4 लाख रुपए मिल रहे हैं। चलिए बताते हैं उनका नाम।

दरअसल, ‘बिग बॉस ताजा खबर’ ने इस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके ‘बिग बॉस 18’ के सबसे महंगे कंटेस्टेंट का खुलासा किया है। वो कोई और नहीं बल्कि शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट निया शर्मा हैं। उन्हें लेकर ‘बिग बॉस ताजा खबर’ ने पोस्ट शेयर की है और बताया कि वो इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं। पोस्ट की मानें तो निया शर्मा ने इस शो का हिस्सा बनने के लिए 5 से 5.5 करोड़ रुपए की डिमांड की थी। अब सूत्रों के हवाले से इसी पोस्ट में लिखा गया है कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस को 5.4 लाख रुपए एक एपिसोड के लिए दिए जा रहे हैं।

इतना ही नहीं, निया शर्मा को लेकर इसी पोस्ट में ये भी बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने 14 हफ्तों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। वहीं, दैनिक भास्कर ने सूत्रों के साथ अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि बिग बॉस के मेकर्स ने निया शर्मा के साथ केवल 15 दिनों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में ना तो निया शर्मा की फीस और कॉन्ट्रैक्ट की पुष्टि जनसत्ता नहीं करता है।

ये कंटेस्टेंट ले सकते हैं ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री

इसके साथ ही अगर ‘बिग बॉस 18’ में निया शर्मा के अलावा बाकी के कंटेस्टेंट्स के बारे में बात की जाए तो इसमें चुम दरांग, ट्रांसजेंडर शभि शर्मा, शहजादा धामी, दिग्विजय राठी और अरबाज पटेल की शो में एंट्री को कंफर्म माना जा रहा है। इतना ही नहीं बताया ये भी जा रहा है कि शो के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी, उर्मिला मातोंडकर और शिल्पा शिरोडकर को भी अप्रोच किया गया है। ऐसे में अब तो शो के ऑनएयर के समय ही तस्वीरें साफ हो पाएंगी कि कौन कौन से कंटेस्टेंट इसमें नजर आने वाले हैं। इस बार का सीजन काफी दिलचस्प होने वाला है।