TV Adda: टेलीविजन के शोज की इस हफ्ते की रिपोर्ट आ गई है। कौन सा शो कैसे परफॉर्म कर रहा है, किस शो का ट्रैक दर्शकों को पसंद आ रहा है, ये सब पता चल चुका है। लिस्ट में रूपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ हमेशा की तरह नंबर वन पर बना हुआ है। इसके साथ ही हाल ही में शुरू हुआ रोहित शेट्टी का रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।

अनुपमा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो ‘अनुपमा’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। राजन शाही के शो में 5 साल का लीप दिखाया गया है, लेकिन देखने वालों की रुचि इस शो में पहले की तरह ही बरकरार है। ये शो पहले नंबर पर बना हुआ है।

दूसरे नंबर पर है ‘झनक’

हिबा नवाब और कृषाल आहूजा का शो ‘झनक’ जो शुरुआत में काफी पीछे था, इस शो ने दो हफ्तों से टीआरपी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई हुई है।

उड़ने की आशा

नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों के शो को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। टीआरपी की लिस्ट में ये शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को पीछे छोड़ते हुए तीसरे नंबर पर अपनी  जगह बना ली है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लीप और एक्टर्स के बदलने के बावजूद दर्शकों को पसंद आ रहा है। टीआरपी की लिस्ट में ये शो नंबर चार पर है।

गुम है किसी के प्यार में

ये शो कुछ हफ्ते पहले तक नंबर दो पर था, लेकिन धीरे-धीरे इसकी टीआरपी गिरती जा रही है। ये ही कारण है कि इस हफ्ते ये शो पांचवें नंबर पर पहुंच गया है।

‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का बोलबाला

ये शो कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है  और इसकी टीआरपी काफी हाई हो गई है। टॉप 10 की लिस्ट में ये शो छठे नंबर पर है और इसे 1.7 रेटिंग मिली है।