TV Adda: इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है और हमेशा की तरह रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो ‘अनुपमा’ टॉप पर है। राजन शाही द्वारा निर्मित ये शो लंबे समय से टीआरपी लिस्ट पर नंबर वन बना हुआ है। इसके साथ ही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘गुम है किसी के प्यार में’, ‘झनक’ और ‘उड़ने की आशा’ टॉप 5 में बने हुए हैं। हम आपको बताते हैं कि कौन सा शो किस नंबर पर है।
अनुपमा
रूपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ पहले पायदान पर है। शो का ट्रैक इस वक्त काफी दिलचस्प बना हुआ है। अनु इसपर आध्या के दिल में जगह बनाने की कोशिश कर हरही है और इसके साथ ही उस बिजनेस में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ये सभी ड्रामा के साथ शो टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है। शो ने इस हफ्ते 2.3 रेटिंग हासिल की है।
झनक
‘झनक’ इस हफ्ते टीआरपी की लिस्ट में नंबर 2 पर है। हिबा नवाब और कृशाल आहूजा स्टारर इस शो में इस हफ्ते उछाल देखा गया है। इस शो में लीड एक्टर्स की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। रेटिंग के मामले में इस हफ्ते शो को 2.0 मिले हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘झनक’ में बराबर की टक्कर चल रही है। रोहित पुरोहित, समृद्धि शुक्ला और गर्विता साधवानी का ये शो इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में है। ‘झनक’ की तरह इसे भी 2.0 रेटिंग मिली है।
गुम है किसी के प्यार में
‘गुम है किसी के प्यार में’ भी इस हफ्ते YRKKH और ‘झनक’ को बराबर की टक्कर दे रहा है। इस शो को भी 2.0 रेटिंग मिली है। इसके साथ ही ये चौथे पायदान पर बना हुआ है।
उड़ने की आशा
‘उड़ने की आशा’ को इस हफ्ते टीआरपी की लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है। शो की रेटिंग की बात करें तो इसे 1.6 मिले हैं। इसके साथ ही अगले दो सीरियल की बात करें तो ‘शिव शक्ति’ और ‘मेरा बालम थानेदार’ लिस्ट में अगले हैं।