टीवी सीरियल की इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ चुकी है। जिसमें लोकप्रिय शो की परफॉर्मेंस का पता चलता है। हालांकि इस हफ्ते शो की टीआरपी में खास अंतर नहीं आया है, ‘अनुपमा’ इस बार भी पहले पायदान पर बना हुआ है। लेकिन इस हफ्ते एक सीरियल टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हुआ है। इस हफ्ते कौन सा सीरियल टॉप में आया है और किसकी टीआरपी गिरी है यहां पढ़ें।
‘अनुपमा’
रुपाली गांगुली का सीरियल ‘अनुपमा’ ने इस हफ्ते पहले पायदान पर है। शो अक्सर टॉप 1 पर ही रहता है। पिछले हफ्ते शो ने टीआरपी लिस्ट में 2.7 प्वाइंट हासिल किए थे और इस हफ्ते य 2.4 प्वाइंट के साथ अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।
‘गुम है किसी के प्यार में’
‘गुम है किसी के प्यार में’ टीआरपी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। शो को इस हफ्ते 2.3 प्वाइंट मिले हैं। इस वक्त शो में सवि और ईशान की नजदीकियां दिखाई जा रही हैं। जिससे रीवा खुश नहीं है।
‘झनक’
टीवी सीरियल ‘झनक’ इस हफ्ते तीसरे पायदान पर है। हालांकि इसे पिछले हफ्ते की तुलना में इस बार थोड़े अधिक प्वाइंट मिले हैं। पिछले हफ्ते शो को 2.1 प्वाइंट मिले थे और इस बार शो ने 2.2 प्वाइंट हासिल किए हैं।
‘ये रिश्ते क्या कहलाता है’
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का बदला हुआ ट्रैक और लीड एक्टर्स दर्शकों को पसंद नहीं आ रहे हैं। शो इस हफ्ते चौथे नंबर पर है। इसी के साथ इस बार इसे 2.1 रेटिंग मिली है। शो की कहानी इस वक्त अरमान और अभीरा के आसपास घूम रही है।
‘पांड्या स्टोर’
‘पांड्या स्टोर’ पांचवे नंबर पर है और इसे केवल 1.5 रेटिंग मिली है, जो पिछले हफ्ते 1.6 थी। शो में बड़ा ट्विस्ट आ चुका है और धवल, नताशा की शादी हो गई है।
‘शिव शक्ति तप त्याग तांडव’
‘शिव शक्ति तप त्याग तांडव’ छठे नंबर पर है, शो को इस बार 1.5 रेटिंग मिली है। शो में हाल ही में इसमें शनि की एंट्री दिखाई है। जिससे ये शो और भी दिलचस्प बन गया है। इस पौराणिक शो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
‘इमली’
‘इमली’ शो की टीआरपी में तेजी से गिरावट आई है। इस हफ्ते शो की रेटिंग 1.4 है। शो में इस वक्त इमली और सूर्या की शादी दिखाई जा रही है। दोनों की शादी हो चुकी है लेकिन वह एक दूसरे की तरफ देखते भी नहीं हैं। जल्द ही दोनों के बीच दोस्ती दिखाई जाएगी।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’
तमाम विवादों में घिरे रहने के बाद भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीआरपी की लिस्ट में टॉप 10 में बना रहता है। इस हफ्ते शो को 1.4 रेटिंग मिली है।
‘मंगल लक्ष्मी’
‘मंगल लक्ष्मी’ शो इस हफ्ते टॉप 10 की लिस्ट में हैं। शो को इस हफ्ते 1.4 रेटिंग मिली है। इससे पहले इस शो को टॉप 10 की लिस्ट में जगह नहीं मिली थी, लेकिन इस बार ये शो अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा।
‘उड़ने की आशा’
स्टार प्लस का शो ‘उड़ने की आशा’ दर्शकों को पसंद आ रहा है। जल्द ही शो टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह दसवें की जगह 4 या 5 पर बना सकता है। शो में कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा लीड रोल में हैं।