Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Sonu Announced: टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों काफी चर्चा में है। शो को एक के बाद एक एक्टर्स छोड़ रहे हैं। हाल ही में सोनू का किरदार प्ले कर रहीं एक्ट्रेस पलक सिधवानी ने शो को अलविदा कह दिया। इसके बाद इस किरदार के लिए मेकर्स ने नए एक्टर की तलाश शुरू कर दी थी, जो कि अब पूरी हो चुकी है। इस रोल के लिए अब एक्ट्रेस खुशी माली को चुना गया है।
दरअसल, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू भिड़े के रोल के लिए खुशी माली को इसके मेकर्स ने चुना है। मेकर्स की ओर से इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल ऐलान किया गया है। इसमें बताया गया कि खुशी माली 7 अक्टूबर से शो को नई सोनू भिड़े के रोल में ज्वॉइन करेंगी। गोकुल धाम में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। ऐसे में फैंस इस रोल में खुशी को देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
इसके साथ ही खुशी माली ने शो का हिस्सा बनने पर भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि वो इस शो का हिस्सा बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू का रोल करना बड़ा ही मजेदार होगा। उनका मानना है कि इसमें कई खूबियां हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उनके लिए इस शो का हिस्सा बनना काफी स्पेशल है। वो अपने इस रोल के जरिए फैंस से कनेक्ट होने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
चौथी बार रिप्लेस हुईं शो की सोनू
आपको बता दें कि टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में चौथी बार सोनू को रिप्लेस किया गया है। इससे पहले इस रोल के लिए एक्ट्रेस झील मेहता (2008–2012), निधि भानुशाली (2012–2019) और पलक सिधवानी (2019–2024) को चुना गया था। हालांकि, किसी ना किसी वजह से तीनों एक्ट्रेस ने शो को छोड़ दिया।
कौन हैं खुशी माली?
बहरहाल, अगर खुशी माली की बात की जाए तो वो टीवी की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने एक टीवी शो ‘साझा सिंदूर’ में काम किया था। एक्टिंग में आने से पहले वो मॉडलिंग करती थीं। उन्होंने इस दौरान कई विज्ञापन और ब्रैंड के साथ कोलाबोरेशन भी किया है। इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 56 हजार फॉलोअर्स हैं। वो कई फैशन कैंपेन में भी नजर आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर अपने लुक्स और वीडियोज को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं।