TV Adda: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को शुरू हुए 16 साल हो चुके हैं और इन सालों में कई कलाकार शो का साथ छोड़ चुके हैं। कुछ ने विवादों के कारण TMKOC को छोड़ना सही समझा तो कोई अन्य कारणों से इसे अलग हो गया। अब एक और कलाकार के शो क्विट करने की खबर आई है। गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह ने भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अलविदा कह दिया है।
लंबे समय से ये खबर आ रही थी कि कुश शाह छोड़ रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस खबर का खंडन किया था और कहा था ऐसा कुछ नहीं ये केवल अफवाह है। अब कुश ने खुद वीडियो शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी है।
वीडियो में कुश कह रहे हैं, “जब ये शो शुरू हुआ, आप और मैं पहली बार मिले थे, तब मैं बहुत छोटा था। आपने मुझे तब से बहुत प्यार दिया है। इस परिवार ने मुझे उतना ही प्यार दिया, जितना आपने दिया है। मैंने यहां बहुत सारी यादें बनाई हैं। यहां बहुत मजा किया है। मैंने यहां अपना बचपन बिताया है। मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता, श्री असित कुमार मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं। उन्होंने मुझ पर बहुत भरोसा किया, मेरे किरदार को इतना दिलचस्प बनाया और हमेशा मुझे प्रेरित किया। उनके भरोसे के कारण ही आज कुश गोली बन पाया।”
कुश का तारक मेहता… की टीम के साथ केक काटते हुए भी वीडियो और तस्वीर सामने आई हैं। जिनमें वह असित मोदी को केक भी खिला रहे हैं। असित मोदी ने कुश की तारीफ करते हुए कहा बचपन से कुश गोकुलधाम सोसायटी का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने अपना किरदार बखूबी निभाया है। ये सुनकर कुश भावुक हो गए।
फैंस के लिए कुश ने संदेश देते हुए कहा, “आपके प्यार को याद रखते हुए मैं इस शो को अलविदा कहता हूं। लेकिन हां, सिर्फ मैं, कुश शाह, अलविदा कह रहा हूं। आपका गोली वही रहेगा। वही खुशी, वही हंसी, वही शरारत। तारक में एक्टर बदल सकता है, लेकिन किरदार नहीं।”