TV Adda: टीवी की एक और नागिन शादी के बंधन में बंधने जा रही है। मार्च 2024 में ‘नागिन 5’ एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग शादी की थी और अब Naagin 3 एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की शादी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड एक्टर सुमित सूरी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
कब और कहां है शादी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरभि और सुमित इसी महीने यानी 27 अक्टूबर को शादी करने वाले हैं। परिवार और करीबी दोस्तों के बीच ये कपल सात फेरे लेगा। ये एक डेस्टिनेशन वेडिंग होगी, जिसके लिए कपल ने खास जगह सिलेक्ट की है। सुरभि अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट में शादी करने वाली हैं। कपल ने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रिजॉर्ट को बुक कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुरभि पहले चाहती थीं कि उनकी शादी राजस्थान में हो, उन्होंने उदयपुर में वेन्यू भी देखे, लेकिन उन्हें कुछ समझ नहीं आया, जिसके बाद अब उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड को शादी के लिए चुना।
आपको बता दें कि साल 2018 से ही इनके अफेयर की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी एक दूसरे के साथ रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की। दोनों की मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो के शूट के दौरान हुई थी और दोनों तब से ही एक दूसरे के साथ हैं।
इन एक्टर्स संग रही अफेयर के चर्चा
गौरतलब है कि सुरभि ज्योति का सुमित सूरी के पहले पर्ल पुरी के साथ भी नाम जुड़ चुका है। दोनों के अफेयर की खबरें भी उड़ी, लेकिन सुरभि ने उन पर विराम लगा दिया। सुरभि ने कहा था कि वो दोनों डेट नहीं कर रहे, बल्कि अच्छे दोस्त हैं। इसके अलावा आशा नेगी के पति एक्टर ऋित्विक धजनानी के साथ भी सुरभि का नाम जुड़ चुका है, हालांकि ये दोनों भी अच्छे दोस्त हैं और ऋित्विक को कई बार सुमित सूरी के साथ भी देखा गया।