कॉमेडियन/एक्टर सुनील ग्रोवर इस वक्त कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आ रहे हैं। वह अलग-अलग किरदार में दिखते हैं, लेकिन जो कैरेक्टर उनका सबसे ज्यादा मशहूर हो रहा है, वो है डफली का। जिसमें वह साड़ी पहनकर आते हैं और अपनी बातों से सबको खूब हंसाते हैं। दर्शकों को उनका किरदार पसंद आ रहा है लेकिन कॉमेडियन सुनील पाल को इससे घिन आती है। ऐसा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा है।
टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में सुनील पास ने न केवल सुनील ग्रोवर, बल्कि कपिल शर्मा और उनके शो को लेकर भी काफी कुछ कहा है। उन्होंने कपिल शर्मा के शो में आदमियों का औरत बनकर आने को गलत बताया है। साथ ही सुनील ग्रोवर की कॉमेडी को भद्दा बताते हुए कहा है, “सुनील ग्रोवर औरत की तरह एक्टिंग करते हैं और लोगों की गोद में बैठते हैं। घिन आती है, वो औरतों के कपड़े पहनते हैं और भद्दी बातें कहते हैं। अच्छा नहीं लगता, ये बहुत घटिया और भद्दा लगता है।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाएं इतनी डेस्पेरेट नहीं हैं जितनी उन्हें ग्रोवर ने दिखाया है। उन्होंने ये भी कहा कि कपिल के शो में ये सब दिखाने की बजाय असली कॉमेडी दिखानी चाहिए।
सुनील पाल ने ये भी कहा कि नेटफ्लिक्स एडल्ट और भद्दे कंटेंट के लिए जाना जाता है और वह इस बात से हैरान हैं कि कपिल शर्मा को नेटफ्लिक्स ने उनका शो इस प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करने का लालच कैसे दे दिया। इसके अलावा उन्होंने शो की स्क्रिप्ट पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “40 राइटर होने के बाद भी वे कुछ नया नहीं कर सके।” उन्होंने कहा कि शो में सभी लोग थके हुए लग रहे थे, उनमें कोई एनर्जी नहीं है।
ये शर्त मान ली तो मामला खत्म! काला हिरण केस में सलमान खान को माफ करने के लिए तैयार हुआ बिश्नोई समाज
टीवी पर लौट जाना चाहिए
इस वक्त कपिल शर्मा का शो नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। इसके बारे में बात करते हुए सुनील पाल ने कहा, “कपिल वन मैन शो है और उन्हें टीवी पर वापस लौट जाना चाहिए।” बता दें कि केवल कपिल शर्मा ही नहीं उनके फैंस भी यही चाहते हैं कि ये शो टीवी पर लौट आए।