TV Adda: टीवी के नंबर वन सीरियल ‘अनुपमा’ के लीड एक्टर ने शो छोड़ दिया है और इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। जी हां! अनु के एक्स हसबैंड यानी वनराज का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे का शो में सफर खत्म हो गया है। खबर आ रही थी कि शो में लीप आने वाला है और रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना शो छोड़ने वाले हैं, इसी बीच सुधांशु पांडे ने फैंस को बड़ा झटका दिया है।

उनके फैंस इस बात से काफी दुखी हैं और उन्हें शो में वापस आने के लिए कह रहे हैं। सुधांशु पांडे ने अपने फैंस से इसके लिए माफी मांगी और शो के दौरान उन्हें प्यार और उनके किरदार से नफरत करने वालों का धन्यवाद भी मांगी।

‘बैंड ऑफ बॉयज’ के लिए छोड़ा शो

अगर आपको याद होगा सुधांशु म्यूजिकल ग्रुप ‘बैंड ऑफ बॉयज’ का हिस्सा थे, जिनके गाने एक समय पर खूब पसंद किए जाते थे। एक बार फिर वो अपना पैशन फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने फैंस को बताया कि लंबे समय के बाद उन्होंने ‘बैंड ऑफ बॉयज’ को फिर से एक्टिव कर लिया है और उनके 5 गाने भी आ चुके हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। सुधांशु ने कहा, “मैं चाहता हूं कि आप इसी तरह से हमारे बाकी गानों को भी प्यार देते रहें. 2 और वीडियो आने वाले हैं वो एक अलग ही जोन में जाएगा. मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे बैंड के गाने पसंद आएंगे क्योंकि इस बार हम आपको अपना वो रूप दिखाने वाले हैं जिसके बारे में आपने कभी सोचा नहीं होगा।”

सुधांशु ने कहा, “मेरी ऑडियंस को ऐसा ना लगे कि मैं बिना बताए शो से कैसे चला गया। इसलिए ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आपको ये बात बताऊं। आप सभी के इस प्यार, सम्मान और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। क्षमा मांगता हूं कि अचानक मैंने अनुपमा को छोड़ने का फैसला किया। आगे भी मैं नए किरदार निभाता रहूंगा। एक किरदार में आपको बोर नहीं करूंगा और एंटरटेन करता रहूंगा।”