टीवी हो या फिल्म इंडस्ट्री में सेट से एक्टर्स के डेटिंग की खबरों का सामने आना आम बात है। इसमें कुछ रिश्ते सच होते हैं तो कुछ अफवाह बनकर ही रह जाते हैं। इसी कड़ी में अब टीवी के स्टार एक्टर्स का नाम एक-दूसरे संग जुड़ रहा है। उनकी डेटिंग की खबरों के बाद अब सगाई और शादी की भी चर्चा जोरों पर हैं। ये कोई और नहीं बल्कि टीवी सीरियल ‘बरसातें मौसम प्यार का’ फेम शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन हैं। कथित तौर पर दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और चर्चा है कि वो जल्द ही सगाई करके अपने रिश्ते को नाम देंगे। हालांकि, इस पर दोनों ही एक्टर्स की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि शिवांगी और कुशाल टंडन सीरियल ‘बरसात’ के सेट पर नजदीक आए और यहीं पर उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। दोनों सीरियस रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही अपने जीवन में आगे बढ़ने वाले हैं। खबरों में सूत्रों के हवाले से लिखा जा रहा है कि कुशाल और शिवांगी जल्द ही सगाई करने का प्लान कर रहे हैं। माना जा रहा है कि उन्होंने अभी तक अपने रिश्ते का खुलासा इसलिए नहीं किया क्योंकि वो अपने रिश्ते को पर्सनल ही रखना चाहते हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि सगाई के बाद वो रिश्ते को ऑफिशियल कर सकते हैं। ऐसे में अब फैंस को उनके ऑफिशियल स्टेटमेंट के आने का इंतजार करना होगा।

इनके संग भी जुड़ चुका है शिवांगी का नाम

कुशाल टंडन से पहले शिवांगी जोशी का नाम ‘बालिका वधू 2’ के को-स्टार रणदीप राय के साथ भी जुड़ चुका है। दोनों के डेटिंग की खबरें खूब रही हैं। हालांकि, दोनों ही एक्टर्स ने इसे गलत बताया है और अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है। इतना ही नहीं, शिवांगी को टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लिए जाना जाता है। इसमें उन्होंने नायरा का रोल प्ले किया है और उनका नाम मोहसिन खान के साथ उनका नाम जुड़ चुका है। उन्होंने इसे स्वीकार भी किया है लेकिन, बाद में बात नहीं बनी तो वो अलग हो गए थे।

FAQ’s

कुशाल टंडन सोनी टीवी पर ‘बरसातें’ सीरियल कर रहे हैं।

शिवांगी और कुशाल ने कभी भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है लेकिन, दोनों के डेटिंग और सगाई खबरें हैं।

शिवांगी जोशी की रियल लाइफ सिस्टर शीतल जोशी हैं, जो कि रियल लाइफ में ट्रेवल, फैशन और ब्‍यूटी में भी दिलचस्‍पी रखती हैं।

गौहर खान को डेट कर चुके हैं कुशाल टंडन

वहीं, टीवी एक्टर कुशाल टंडन की बात की जाए शिवांगी जोशी से पहले एक्टर गौहर खान के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि, इनका रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया। दोनों ‘बिग बॉस 7’ में नजर आए थे और इस दौरान ही उनके बीच नजदीकियां आई थीं। इनके ब्रेकअप की वजह धर्म को माना जाता है। कहा जाता है कि दोनों के ब्रेकअप की वजह कट्टर धार्मिक विचार थे। एक्टर ने भी ब्रेकअप पर धर्म की बात कही थी। हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई भी दी थी। दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए थे।