Khatron ke Khiladi 14 को शुरू हुए कुछ दिन बीत गए हैं और इस शो से दो कंटेस्टेंट बाहर भी हो गए हैं। पहले आसिम रियाज को उनके बर्ताव के कारण शो से बाहर किया गया और उनके बाद शिल्पा शिंदे की हल्की सी एक चूक ने उन्हें आउट कर दिया। मगर अब खबर आ रही है कि वो शो में वापसी कर सकती हैं। जी हां! शिल्पा को लेकर कहा जा रहा है कि वो वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर KKK14 में जाने वाली हैं। इस खबर पर शिल्पा का रिएक्शन भी सामने आया है। जानें क्या बोलीं शिल्पा।
लेटेस्टली से बात करते हुए शिल्पा ने बताया कि उनका शो का अनुभव कैसा रहा है। जब उनसे शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साधे रखी। उन्होंने फैंस का सस्पेंस बनाए रखते हुए कहा, “मुझे नहीं पता, इस पर थोड़ा सस्पेंस रहने दीजिए।” शिल्पा के इस बयान से भी फैंस को लग रहा है कि वह जल्द शो में दोबारा वापस नजर आ सकती हैं।
इसके अलावा शिल्पा ने शो में बाकी कंटेस्टेंट्स के बारे में बाती की। उन्होंने अन्य कंटेस्टेंट्स को बच्चे बताया है। उनका कहना है कि इस सीजन में जो कंटेस्टेंट्स आए हैं वो बच्चों की तरह बर्ताव करते हैं। शिल्पा ने शो में खुद को सीनियर और बाकी को जूनियर बताया था। इसके अलावा शो की कंटेस्टेंट अदिति ने उन्हें स्प्लिट पर्सनालिटी कहा था। जिसपर अब शिल्पा ने रिएक्शन दिया है।
शिल्पा ने कहा कि उन्हें किसी तरह के कोई कमेंट से दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्होंने ये भी बोला कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ को कंटेस्टेंट्स ‘बिग बॉस’ बनाने पर क्यों तुले हैं। उनका कहना है कि वहां लोग बिना बात की लड़ाई कर के सबका ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं
बता दें कि शिल्पा शो की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक थीं, जिनके आउट होने से फैंस को काफी हैरानी हुई। शायद ये ही कारण है कि मेकर्स उन्हें वापस लाने का मन बना रहे हों। हालांकि इस पर शिल्पा ने सस्पेंस बनाए रखा और मेकर्स की तरफ से भी कोई सूचना इसे लेकर सामने नहीं आई है।