Yeh Rishta Kya Kehlata hai: टीवी का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को लेकर खबर सामने आ रही है कि हाल ही में इस शो से दो एक्टर्स को बाहर किया गया है। ये मामला सामने आने के बाद शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) पर निशाना साधा है। वो अक्सर ही अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। इस मामले को लेकर उनका कहना है कि एसोसिएशन वाले आर्टिस्ट को धड़ल्ले से निकाल देते हैं और गलत करने वाले प्रोड्यूसर्स के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता है।
दरअसल, शिल्पा शिंदे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दोनों एक्टर्स के निकाले जाने को लेकर बात की और कहा कि सिंटा मेंबर इसलिए बनाए जाते हैं ताकि दूसरों को कंट्रोल किया जा सके। आर्टिस्ट एसोसिएशन सिर्फ आर्टिस्ट पर बैन करता है। टीवी एक्ट्रेस ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या कभी किसी ने सुना है कि किसी प्रोड्यूसर को बैन किया गया है? शिल्पा ने आगे कहा कि उनके मामले में भी कुछ गलत नहीं किया था। सिंटा उनके खिलाफ गया। उस समय उन्हें भी अपने पक्ष को सभी को समझाना पड़ा था।
‘नो अफेयर क्लॉज’ को बताया अनफेयर
शिल्पा शिंदे का कहना है कि माफियागिरी चल रही है। आर्टिस्ट के फेवर में कोई भी इस इंडस्ट्री में नहीं है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ‘नो अफेयर क्लॉज’ पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने एक बार फिर से सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या पहले कभी सेट पर लोगों के अफेयर्स नहीं रहे हैं? पहले भी प्रोड्यूसर्स एक्टर्स के अफेयर को पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल करते थे। एक्ट्रेस का मानना है कि उस बेसिस पर उनको निकालना अनफेयर है।
प्रोड्यूसर ने करवाया ‘नो अफेयर क्लॉज’ एड
बताते चलें कि टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के प्रोड्यूसर राजन शाही ने एक्टर शहजाद धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को शो से बाहर इसलिए कर दिया कि उनका व्यवहार सेट पर अनप्रोफेशनल था। इसके साथ ही उन्होंने सभी आर्टिस्ट के कॉन्ट्रेक्ट में ‘नो अफेयर क्लॉज’ एड करवाया है।
जब शिल्पा शिंदे पर लगा था बैन
आपको बता दें कि इसके पहले टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे पर भी सिंटा की ओर से बैन लगाया गया था। ये मामला साल 2016 का है। शो में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था। बात ऐसी थी कि एक्ट्रेस ने शो के मेकर्स पर मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगाया था। इसके बाद शो के प्रोड्यूसर बिनेफर कोहली ने उन्हें शो से निकाल दिया था। उन्होंने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया था कि वो अनप्रोफेशनल हैं। इसके बाद क्या था कि सिंटा की ओर से शिल्पा पर दो साल का बैन लगा दिया गया था। इसके चलते वो दो साल तक कोई काम नहीं कर पाई थीं।
गौरतलब है कि बैन के बाद टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ में नजर आई थीं। इस शो को उन्होंने जीत लिया था। इसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था और फैंस ने खूब सारा प्यार लुटाया था।