TV Adda: ‘मुझे पता था वो ठीक नहीं हैं’ विकास सेठी के निधन से सदमें में हर कोई, टीवी एक्ट्रेस ने कही ये बात टीवी एक्टर विकास सेठी का 8 सितंबर को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। 9 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें परिवार के साथ-साथ मनोरंजन जगत के तमाम सितारे पहुंचे। विकास के अचानक निधन की खबर से हर कोई सन्न है। उनके साथ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में काम कर चुकीं रितु चौधरी का कहना है कि वो पहले से जानती थीं कि विकास सेठी की तबीयत ठीक नहीं है।

रितु चौधरी ने पिंकविला को इसके बारे में बताया। उनसे सवाल किया गया कि कैसे उन्हें विकास सेठी के निधन के बारे में पता चला? उन्होंने बताया कि उनके एक शो की प्रोड्यूसर रुपाली गुहा ने उन्हें ये खबर थी, जिसे सुनकर उन्हें झटका लगा। रितु ने कहा, “मेरे शो की निर्माता रूपाली गुहा ने मुझे इस बारे में बताने के लिए मैसेज किया और वो भी सदमे में थी। ये मेरे लिए भी वाकई चौंकाने वाला था। मुझे पता था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ होगा।”

रितु को याद आए पुराने दिन

रितु ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, “मुझे याद है विकास जिंदा दिल इंसान थे। वो बहुत मस्तीखोर थे, जिसके साथ रहना काफी मजेदार और कंफर्टेबल होता था। मैंन उनके साथ ज़ी टीवी पर एक शो किया था जिसका नाम ‘दिल ना जाने क्यों’ था और तभी मेरा उनके साथ बहुत करीबी रिश्ता बन गया था। एक्टर्स का एक ग्रुप था और हम लगभग 40 दिनों के लिए शो के लिए अमेरिका गए थे और हम खूब मस्ती करते थे। उसके लिए मैं उनकी छोटी बहन की तरह थी जिसके लिए वह बहुत प्रोटेक्टिव थे।”

रितु ने बताया कि वो और विकास एक दूसरे के टच में रहते थे और कम से कम महीने में एक बार एक दूसरे को कॉल, मैसेज जरूर करते थे या फिर एक दूसरे के घर पर मिल लेते थे। रितु विकास के जाने से काफी दुखी हैं, उन्होंने कहा, “लाइफ का कुछ नहीं पता, अगर आप सांस ले रहे हो, तो यह अच्छा है और अगर आप अगले दिन सांस लेते हुए उठते हैं, तो यह और भी अच्छा है; इसके लिए आभारी होना ही बहुत बड़ी बात है।”

विकास को याद करते हुए रितु ने कहा, “विकास के लिए, मैं कहना चाहूंगी, सेठी, मुझे आशा है कि आप अब एक खुश और अच्छी जगह पर होंगे, जब तक कि हम दोबारा न मिलें!”