TV Adda: टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के प्रोमो के साथ ही कंफर्म कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। ऋत्विक धनजानी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल बताया जा रहा था, लेकिन ऐसा नहीं है। ऋत्विक इस शो का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं और इसके बारे में खुद उन्होंने ही जानकारी दी है। एक्टर ने कहा है कि वो घर में कैद नहीं हो सकते, ये शो उनके लिए नहीं है।
ऋत्विक ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर इस खबर को झूठा बताया है। उन्होंने लिखा है, “फेक न्यूज अलर्ट! इट्स नॉट माय कप ऑफ टी। कैद रहना बहुत बड़ा काम है और मैं ऐसे ही ठीक हूं। मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि कृपया मेरे नाम के साथ गलत हेडलाइन बनाने से बचें। बात करने के लिए बहुत सारी अच्छी चीज़ें हैं।”

इस कंटेस्टेंट ने पीछे हटाए कदम
बता दें कि धीरज धूपर और ईशा कोप्पिकर इस शो के कंफर्म कंटेस्टेंट बताए जा रहे थे, लेकिन इन दोनों ने बैकआउट कर लिया है। खबरी की रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स के साथ इनकी बात नहीं बन पाई, जिसके कारण दोनों ने शो का हिस्सा न बनने का फैसला लिया है।
पिछले हफ्ते रिलीज हुए ‘बिग बॉस 18’ के पहले प्रोमो में केवल सलमान की आवाज थी जो इस सीजन की थीम: ‘टाइम का तांडव’ का जिक्र कर रही थी। रविवार रात को एक नई प्रमोशनल वीडियो आया, जिसमें सलमान गहरे नीले रंग की शर्ट और काले सूट में एक बड़ी सी घड़ी के ऊपर खड़े दिखाई दे रहे हैं।
वो शो के इस बार की थीम के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार बिग बॉस की नजर न केवल वर्तमान पर रहेगी, बल्कि अतीत और भविष्य का भी पता लगाएगी। प्रोमो देखने में काफी दिलचस्प है। इस बार की थीम का नाम है ‘टाइम का तांडव’।