टीवी सीरियल ‘उतरन’ में तपस्या बनकर घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi desai) असम से ताल्लुक रखती हैं। उनका असली नाम शिवानी देसाई है। एक्टिंग करियर शुरू करने के बाद एक्ट्रेस ने अपना नाम बदल लिया था, जिसके बाद वो रश्मि के नाम से इंडस्ट्री में फेमस हुईं। उन्होंने करियर की शरुआत असमिया फिल्मों से की थी। बाद में भोजपुरी का रुख किया और खूब नाम कमाया। यहां से उनकी एंट्री टीवी जगत में हुई। यहां उन्होंने खूब तरक्की की। रश्मि की प्रोफेशनल लाइफ सफल रही लेकिन, निजी जिंदगी उतनी ही बेकार साबित हुई। 38 साल की रश्मि की जिंदगी में दो बार प्यार ने दस्तक दी लेकिन उनकी प्रेम कहानी कभी पूरी नहीं हो पाई। इसकी वजह से उन्हें लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव भी देखने पड़े। ऐसे में अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने पुराने दिनों को याद किया है। एक समय ऐसा था जब वो कंगाल हो गई थीं और सड़क पर रहने को मजबूर हो गई थीं।

दरअसल, रश्मि देसाई हाल ही में एक्टर पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के उस दर्द को बयां किया, जिसे यादकर वो आज भी कांप उठती हैं। रश्मि को ‘उतरन’ से नेम और फेम मिला था। इस शो में ही उनकी जिंदगी में पहले प्यार की एंट्री हुई थी। यहां उनकी मुलाकात को-एक्टर नंदीश संधू से हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई फिर प्यार हुई। कुछ साल डेट किया और बाद में साल 2011 में शादी कर ली थी। लेकिन, 5 साल बाद ही इनका रिश्ता टूट गया।

3 करोड़ कर्ज से ज्यादा के कर्जे में डूबी थीं रश्मि देसाई

ऐसे में रश्मि देसाई ने अपने इंटरव्यू में बताया कि नंदीश संधू से शादी और रिश्ता टूटने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी। शादी के कुछ समय के बाद ही रिश्ते में खटपट शुरू हो गई थी। एक तरफ रिश्ता खराब होता जा रहा था और दूसरी तरफ रश्मि पर करोड़ों रुपए का कर्ज हो गया था। उन्होंने बताया कि वो सवा 3 करोड़ कर्ज के बोझ तले दब गई थीं। उन्होंने घर खरीदा था, जिसका उन पर ढाई करोड़ लोन था। वो सबकुछ खो चुकी थीं।

20 रुपए में खाया खाना

रश्मि देसाई ने आगे ये भी बताया कि वो जिस शो में काम कर रही थीं वो भी अचानक से बंद हो गया था। इसकी वजह से वो सड़क पर आ गई थीं। रश्मि ने बताया कि वो 20 रुपए में खाना खाती थीं, जो रिक्शेवाले खाते थे। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस ने बताया कि उनका तलाक हो गया था। उनके इस फैसले से परिवार वाले भी नाखुश थे। वो इसे गलत ठहरा रहे थे। उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें सड़क पर गाड़ी में दिन गुजारने पड़े थे। इसकी वजह से उन्हें टेंशन रहने लगी और डिप्रेशन का शिकार हो गईं। इसके चलते उन्हें Psoriasis नाम की बीमारी भी हो गई थी।

जब लगने लगा मर जाना ही अच्छा था

इतना ही नहीं, रश्मि देसाई ने बताया कि जब वो Psoriasis नाम की बीमारी का शिकार हो गई थीं तो उनका वजन बढ़ने लगा था। बाल झड़ने लगे थे। लुक खराब हो गया। इसकी वजह से उन्हें खूब भला बुरा कहा जाने लगा था। एक्ट्रेस पर नेगेटिविटी इस कदर हावी होने लगी थी कि उन्हें लगने लगा था कि ऐसी जिंदगी से अच्छा तो मर जाना ही अच्छा है। हालांकि, उन्होंने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया और हौंसला नहीं हारीं। मुश्किलों और तमाम दर्द को झेलकर रश्मि आगे बढ़ीं और दोबारा से अपनी लाइफ को खड़ा किया। आज वो अच्छे मुकाम पर हैं और अच्छे एक राइट पार्टनर की तलाश में हैं। उन्हें शादी की भी कोई जल्दी नहीं है। उन्हें ऐसे पार्टनर की तलाश है, जो इंडस्ट्री से ना हो और उन्हें उनके काम को पूरी तरह से समझे। उन्हें दबाने की बजाय बल्कि सपोर्ट करे। इसके बारे में एक्ट्रेस ने खुद इसी इंटरव्यू में बताया है।