टीवी का पॉपुलर शो ‘उतरन’ में तपस्या का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। उनकी लाइफ में दो लोगों की एंट्री हुई और उनका रिश्ता एक के साथ भी नहीं टिका। शादी 5 साल में ही टूटी। दूसरी बार ब्रेकअप हुआ तो वो बुरी तरह से टूट गईं। शादी, तलाक और ब्रेकअप के बाद अब वो बिल्कुल अकेली हैं। ऐसे में हाल ही में खुलासा किया कि वो मिस्टर राइट की तलाश में हैं। उन्होंने उसकी खूबियों का भी जिक्र किया है। चलिए बताते हैं।

दरअसल, टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में शिरकत की थी। उन्होंने अपने पार्टनर की खूबियों का जिक्र किया है। पारस के शो में पहुंचीं रश्मि ने खुद से जुड़ी कई सारी बातें की। इस दौरान पारस ने उनसे उनके रिलेशनशिप्स के बारे में भी बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि उन दोनों की आपस में बनी नहीं तो उन्होंने अपना रिश्ता खत्म कर दिया था। रश्मि ने कहा कि वो अभी इस शादी, अफेयर वाले सब्जेक्ट पर काफी स्ट्रगल कर रही हैं। उनको लगता है कि शायद ये सब उनके लिए नहीं है या फिर अभी तक उनके लिए लाइफ में मिस्टर राइट नहीं आए हैं।

शादी का भूत सवार नहीं- रश्मि देसाई

रश्मि देसाई ने कहा कि उनको लगता है कि इस जनम में उनके साथ से मिलना नहीं होगा। उन्होंने ये भी कहा कि इतनी भीड़-भाड़ में कोई तो होगा कि वो जैसी हैं वैसे ही उन्हें एक्सेप्ट कर लेगा। उन्हें फैसले खुद लेने दे। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर वो गलत हैं तो उन्हें वो तरीके से समझाए। अगर वो कुछ नया करना चाहें तो उसे रोके ना बल्कि उन्हें आगे बढ़ाए। उन्होंने ये भी कहा कि घर चलाना, रिश्ते निभाना ये सब बेसिक है और वो दावा करती हैं कि सबकुछ अच्छे से जानती हैं। उन्होंने कहा कि बस साथ में चलने वाला कोई ढंग का चाहिए। उनकी शर्त है कि बस वो इंडस्ट्री का ना हो और उनको समझने वाला चाहिए। रश्मि ने ये भी कहा कि वो निभाने वाला हो तो मिले नहीं तो ना मिले। क्योंकि अकेले भी वो खुश हैं। उन्हें शादी करने का कोई भूत सवार नहीं है।

अरहान खान की वजह के डर गई हैं रश्मि

पारस के पॉडकास्ट में रश्मि ने ये भी बताया कि अरहान खान ने उनके साथ जो किया इससे भी वो काफी डर गई हैं। पारस ने पूछा कि उन्हें यूएसए में भी काफी लोग जानते हैं तो क्या वहां से कोई शादी का प्रपोजल नहीं आया? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि पिछले 4-5 साल में उनके साथ जो घटना घटी है, उसके बाद वो इतनी डर गई हैं कि कोई पास भी आना चाहे तो वो उसे वापस भेज देती हैं।

5 साल में ही टूट गई थी शादी

आपको बता दें कि रश्मि देसाई ने ‘उतरन’ से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इस दौरान उनको को-एक्टर नंदीश सिंह संधू से प्यार हुआ था। 2011 में दोनों ने शादी कर ली थी। लेकिन, उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया। कुछ समय के बाद ही रिश्ते में अनबन आ गई थी। लड़ाइयां होने लगी थी। इसके बाद साल 2016 में कपल ने अलग होने का फैसला किया था। इसके कुछ समय के बाद एक्ट्रेस की लाइफ में अरहान की एंट्री हुई और ‘बिग बॉस’ के घर में उनका भांटा फोड़ हुआ। शादी, बच्चे का खुलासा हुआ। जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनसे भी ब्रेकअप कर लिया था।