एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया हाल ही में फैंस को अपनी तस्वीरों से हैरान कर दिया, जिनमें वो लाल साड़ी, हाथ पैरों में महंदी और मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं। लोगों को लगने लगा कि एक्ट्रेस ने एजाज खान से ब्रेकअप के बाद गुपचुप शादी रचा ली है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ है, पवित्रा ने खुद इंटरव्यू में अपनी मांग के सिंदूर की सच्चाई बताई है, साथ ही ये भी कहा कि आप लोग कभी ये नहीं सुनेंगे पवित्रा पुनिया ने शादी कर ली।

पवित्रा ने टेली मसाला के साथ खास बातचीत की। जब उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्होंने शादी कर ली है? इस पर पवित्रा ने कहा कि उनकी मांग भरी हुई है। उनके साथ एक चीज है कि जब वो व्रत करती हैं तो खुद को पूरी तरह भगवान के लिए समर्पित करना चाहती हैं। पवित्रा ने कहा, “आप मेरे काम वाली जगह भी जाओगे जब मेरे व्रत होते हैं तो आप उन लोगों को देखोगे क्योंकि वो लोग भी बहुत शॉक्ड होते हैं, क्योंकि उस टाइम पर मैं ऐसी होती हूं कि मेरी शादी हो गई है, एक सुहागन की तरह।”

क्यों मांग भरती हैं पवित्रा?

पवित्रा ने आगे कहा, “आप सुहागन की तरह, या आप श्रृंगार आप सिर्फ किसी इंसान या एक औरत के तौर पर आप सिर्फ ये एक आदमी के लिए नहीं करते हैं। मैं अपने भगवान के लिए उस टाइम पर खुद को समर्पित करती हूं और जब खास कर मांग की बात आती है, क्योंकि बहुत सारे लोगों को लगेगा कि मांग थोड़ी भगवान के लिए भरते हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जो भी माता के भक्त होते हैं, जो बहुत ही दैवीय तरीके से उनके साथ जुड़े होते हैं, जिनका बहुत गहरा संबंध होता है माता जी से,  उनकी अक्सर आप मांग भरे हुए देखेंगे। उसमें आपको शादीशुदा होने की जरूरत नहीं है।”

पवित्रा को इस रूप में देख आए थे बहुत कॉल

पवित्रा ने बताया कि जब लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी मांग भरे हुए तस्वीरें देखी तो उन्हें बहुत कॉल और मैसेज आ रहे थे। अगर वो किसी का फोन नहीं उठा रही थीं तो लोग मैसेज में उनसे पूछ रहे थे कि क्या उन्होंने शादी कर ली है। पवित्रा ने बताया कि जब वो भगवान के चरणों में माथा टेकती हैं तो उनके माथे के साथ-साथ मांग में भी सिंदूर लग जाता है।

शादी और बच्चे नहीं चाहतीं एक्ट्रेस

इसके बारे में बात करते हुए पवित्रा ने कहा, “पता नहीं वो क्या चाहते हैं, शादी तो मेरे अभी रग-रग में भी नहीं है। सच बताऊं तो मैं शादी नहीं करना चाहती और मुझे लगता है कि आप लोग कभी नहीं सुनेंगे कि पवित्रा ने शादी कर ली है। मुझे अपना खुद का परिवार नहीं चाहिए, मैं नहीं चाहती कि ये मेरे बच्चे हैं ये मेरा पति है, मैं ये बिल्कुल नहीं चाहती।”

क्यों शादी नहीं करना चाहतीं पवित्रा?

पवित्रा ने बताया कि उन्होंने पिछले साल अपने पिता को खोया है। इसके बाद उनके भाई वेंटिलेटर पर थे। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने अपनी मां को अपने पति के लिए रोते देखा है, बेटे की हालत देख रोते हुए देखा है। वो खुद उस हालात का सामना नहीं करना चाहतीं, इस डर से उनके मन में शादी का विचार नहीं आता।