TV Adda:हाल ही में जैकी श्रॉफ ने अपने डायलॉग और आवाज व नाम को लेकर कोर्ट का रुख किया था। ऐसे ही टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने भी इसी तरह के मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल TMKOC के किरदारों और डायलॉग को लेकर यूट्यूब और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स चल रहे थे, जिसमें कुछ अश्लील भी थे। जिसके चलते मेकर्स ने कोर्ट का रुख किया था और अब दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि अगर अब कोई ऐसा करता है तो उसे सजा हो सकती है।
ये शो 16 सालों से टीवी पर चल रहा है और इसके लगभग 4000 एपिसोड भी आ चुके हैं। तमाम लोग और कुछ वेब साइट पर इसके किरदार, शो का नाम और तस्वीरों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर पैसा कमा रहे हैं। मेकर्स ने दावा किया है कि शो के नाम पर अश्लील कंटेंट भी धड़ल्ले से चल रहा है। मेकर्स ने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि इस तरह की एक्टिविटी पर रोक लगाई जाए। इस मांग की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति पुष्कर्णा ने फैसला सुनाया है, जो मेकर्स और शो के हक में है।
मेकर्स ने कोर्ट में कहा है कि शो का टाइटल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘तारक मेहता’, ‘उल्टा चश्मा’, ‘गोकुलधाम’ जैसे शब्द और नाम उनके रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क पर लीगल राइट है। जिन्हें कुछ वेब साइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म किरदारों के फोटो, लोगो में नाम, डायलॉग, पोस्टर और स्टिकर आदि बनाकर पैसे कमा रहे हैं और इससे मेकर्स को एतराज है।
14 अगस्त को इन दलीलों पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आदेश दे दिया है और इसे न करने को कहा है। कोर्ट ने कहा है कि अगर इससे संबंधित कोई वीडियो किसी प्लेटफॉर्म पर अपलोड है तो उसे 48 घंटे के भीतर हटा दिया जाए। कहा गया है कि अगर इसे नहीं हटाया गया तो इन पर बैन लग जाएगा।