TV Adda: इस वक्त आसिम रियाज ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में हुए अपने विवाद को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने न सिर्फ को-कंटेस्टेंट्स बल्कि मेकर्स और शो के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ भी बदसलूकी की, जिसके कारण उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वह सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए लगातार रोहित शेट्टी और बाकी लोगों पर कटाक्ष कर रहे हैं। हालांकि फैंस लोग उनके इस एटीट्यूड को गलत बता रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके साथ ऐसा ही होना चाहिए था।
बता दें कि आसिम रियाज के साथ ही ऐसा नहीं हुआ है कि शो के नियम तोड़ने और मेकर्स को भला बुरा कहने पर बाहर किया गया है। इससे पहले भी कई सेलेब्स को चलते शो से बाहर कर दिया गया था। इनमें शिल्पा शिंदे, कुशाल टंडन का नाम भी शामिल है। हम आपको ऐसे ही कई लोगों के नाम हम बताते वाले हैं, जिनके साथ ऐसा ही हुआ है।
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे जो इस वक्त रिएलिटी कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रही हैं, एक समय में वह कॉमेडी सर्कस में काम कर रही थीं। मेकर्स को उनसे शिकायत थी कि वह अक्सर देरी से आया करती थीं। इसका असर उनके एक्ट पर भी पड़ रहा था। बार-बार कहने पर भी अंकिता समय पर नहीं पहुंचती थीं, जिसके कारण मेकर्स को उन्हें रिप्लेस करना पड़ा।
- उमर रियाज
आसिम रियाज के भाई उमर रियाज का मिजाज भी कुछ उन्हीं की तरह है। वह ‘बिग बॉस 15’ के कंटेस्टेंट रह चुके हैं और उनके गुस्से के कारण उन्हें बीच शो से निकाल दिया गया गया था। उन्होंने शो के अहम नियम का उल्लघन किया था, जिसके कारण मेकर्स को ये फैसला लेना पड़ा था।
दृष्टि धामी
दृष्टि धामी जो जल्द ही मां बनने वाली हैं, वह ‘झलक दिखला जा 7’ होस्ट कर रही थीं, लेकिन कहा जाता है कि वह सेट पर नखरे दिखाया करती थीं, जिसके कारण उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। उनकी जगह बाद में मनीष पॉल को लाया गया था।
शिल्पा शिंदे
‘भाबीजी घर पर हैं’ की मुख्य किरदार रहीं शिल्पा शिंदे ने अचानक शो छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने मेकर्स पर कई आरोप लगाए। मगर शो के प्रोड्यूसर के मुताबिक वह आए दिन सेट पर किसी न किसी बात को लेकर शिकायत करती थीं, जिसके कारण उन्हें शो से हटा दिया गया था।
कुशाल टंडन
कुशाल टंडन ने आसिम रियाज के एटीट्यूड को गलत बताया है और सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है। हालांकि वो खुद Bigg Boss 7 से अपने इसी रवैये के कारण आउट हुए थे। उनके गुस्से और झगड़ों के कारण उन्हें एविक्ट किया गया था।
इसके अलावा हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को रातों-रात रिप्लेस कर दिया गया। इसके पीछे का कारण भी सेट पर उनके नखरे बताया गया है। मेकर्स की तरफ से कहा गया कि वह दोनों का एटीट्यूड अच्छा नहीं था।