‘बिग बॉस 17’ विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों खबरों में कहा गया था कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है। खबर है कि उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला से दूसरा निकाह किया है हालांकि, इस पर एक्टर की ओर से अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया। हालांकि, इसी बीच उनकी और महजबीन कोटवाला की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। इसमें दोनों को साथ में केक काटते हुए देखा गया।

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में रूमर्ड न्यूली वेड कपल केक काटता नजर आ रहा है। इस दौरान महजबीन को लैवेंडर कलर का शरारा सूट पहने देखा जा सकता है। इसमें वो बला की खूबसूरत लगीं। साथ ही गले में नेकलेस, खुले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। उनकी स्माइल खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। इसके साथ ही मुनव्वर की बात की जाए तो वो व्हाइट शर्ट और पैंट में कैजुअल नजर आए। फोटोज में दोनों की जोड़ी देखते ही बन रही है।

मुनव्वर ने सेलिब्रेट किया बेटे का बर्थडे

आपको बता दें कि मुनव्वर फारुकी ने महजबीन कोटवाला से दूसरी शादी से पहले जास्मीन नाम की महिला से शादी की थी। इनसे उनका एक बेटा मिकाइल है। ऐसे में उनके बेटे का जन्मदिन था। मुनव्वर ने बेटे के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो भी शेयर की थी। ऐसे में बताया जा रहा है कि महजबीन के साथ मुनव्वर की फोटो इसी दौरान की है।

तलाकशुदा और एक बेटी की मां हैं महजबीन

गौरतलब है कि महजबीन कोटवाला तलाकशुदा हैं। वो पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं। मुनव्वर की तरह महजबीन की भी ये दूसरी शादी है। पहली शादी से महजबीन की एक दस साल की बेटी है जिसका नाम समायरा है। वहीं, मुनव्वर फारुकी और महजबीन कोटवाला ने अब तक अपनी शादी की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। ना ही कपल ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है।