Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leap: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जबरदस्त लीप आने वाला है। लीप के बाद अरमान और अभीरा अलग-अलग अपनी जिंदगी जीते दिखाई देने वाले हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल्स अपने लीप के लिए मशहूर है। शो में कई लीप आ चुके हैं और इस बार फिर से जो लीप होने वाला है उसे देखकर लग रहा है कि ये रिश्ता… अपनी ही कहानी दोहरा रहा है। पहले नायरा ने अपने बेटे कायरव को अकेले पाला और उसके पति कार्तिक को उसकी प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं पता था। उसके बाद अक्षरा ने भी बेटे अभीर को पति अभिमन्यु से दूर रहकर पाला और इस प्रेग्नेंसी के बारे में भी उसके पति को नहीं पता था।

अब तीसरी बार फिर वही होने वाला है, अभीरा प्रेग्नेंट है मगर दादी सा कावेरी की वजह से अरमान और अभीरा अलग हो जाएंगे। अभीरा प्रेग्नेंट है और ये बात अरमान को नहीं पता है, अभीरा और अरमान अलग होंगे और ऐसे हो सकता है कि अभीरा भी अपने बच्चे को अकेले पाले।

अरमान की असली मां शिवानी के साथ भी यही हुआ था जब माधव ने उसे कावेरी के कहने पर छोड़ा और विद्या से शादी कर ली। शिवानी बेटे अरमान को जन्म देती है। बाद में अरमान को विद्या पालती है। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक अभीरा अरमान की सगी मां शिवानी के साथ रहेगी और दोनों अपना दुख साझा करेंगी। वहीं दूसरी तरफ रोहित और रूही अपने रिश्ते को एक और मौका देंगे और दोनों अपनी शादी को संभालने की कोशिश करेंगे।

आपको बता दें, ये रिश्ता क्या कहलाता है की ये चौथी पीढ़ी है। शो हिना खान और करण मेहरा के साथ साल 2009 में शुरू हुआ था, जिसमें हिना और करण ने अक्षरा और नैतिक की भूमिकाएं निभाई थीं। वहीं दूसरी पीढ़ी में नायरा और कार्तिक की कहानी दिखाई गई थी, जिसका रोल शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने निभाया था। तीसरी पीढ़ी में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौर ने अभिमन्यु और अक्षरा का रोल निभाया था। अब चौथी पीढ़ी में अभीरा का रोल समृद्धि शुक्ला और अरमान का रोल रोहित पुरोहित निभा रहे हैं।