टीवी एक्टर कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी पिछले कुछ दिनों अपनी डेटिंग की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपनी शानदार केमिस्ट्री और बॉन्डिंग से दर्शकों दिलों में अलग जगह बनाई है। दोनों पहली बार टीवी सीरियल ‘बरसात-मौसम प्यार का’ के जरिए स्क्रीन शेयर करते दिखे। इसे लेकर दावा किया गया कि यहीं से वो एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। यहां तक कि खबरें ये भी हैं कि दोनों जल्द ही सगाई भी कर लेंगे। हालांकि, वो ऐसी खबरों को खारिज कर चुके हैं। ऐसे में अब एक्टर ने अपनी को-एक्ट्रेस के लिए पोस्ट लिखी है, जिसके बाद उनके अफेयर के चर्चे एक बार फिर से शुरू हो गए हैं।
दरअसल, शिवांगी जोशी के 26वें बर्थडे के मौके पर कुशाल टंडन ने पोस्ट शेयर की है। एक्ट्रेस ने 18 मई, 2024 को अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस खास मौके पर कुशाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस के साथ अपनी एक फोटो भी साझा की है, जिसमें दोनों को स्वेटशर्ट में ट्विनिंग करते हुए देखा जा सकता है। एक्टर ने शिवांगी के लिए इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा, ‘तुम एक खूबसूरत लड़की हो। तुम कोमल हो, दयालु हो, देखभाल करने वाली हो, मजाकिया हो, आप वो हो जो एक लड़की में होना चाहिए। आपको अपने जीवन में पाकर धन्य हूं। एक साथ कई और जन्मदिनों का शुभकामनाएं।’
अब कुशाल टंडन की इस पोस्ट के साथ ही उनके अफेयर की चर्चा ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है। इस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
कहां से शुरू हुई अफेयर की चर्चा?
अगर बात की जाए शिवांगी और कुशाल के अफेयर की चर्चा की तो दोनों की सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आई थी। उन्हें कथित तौर पर थाईलैंड में अपनी छुट्टियों के दौरान देखा गया था। इस फोटो ने ही सभी का ध्यान खींचा था। ये तस्वीर उस समय आई जब कुशाल और शिवांगी ने डेटिंग और सगाई की खबरों को खारिज कर दिया था।
कुशाल और शिवांगी ने दी थी प्रतिक्रिया
शिवांगी और कुशाल की डेटिंग की खबरों के सामने आने के बाद दोनों ने इस पर तुरंत रिएक्शन दिया था। उन्होंने गलत जानकारी के लिए फटकार भी लगाई थी। शिवांगी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट शेयर किया था और बताया था कि कैसे वो हर जगह अपने बारे में सामने आने वाली अफवाहों को देखकर एक्साइटेड हो जाती हैं। उन्होंने बताया था कि कैसे कभी-कभी एक्ट्रेस को खुद की लाइफ के बारे में पता चलता है।