Kundali Bhagya Sana Sayyad to be Mom Soon Flaunts Baby Bump: टीवी इंडस्ट्री से इन दिनों एक के बाद एक खुशखबरियां सामने आई रही हैं। हाल ही में ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने फैंस को गुड न्यूज दी थी कि वो अपने पहले बच्चे के लिए प्रेग्नेंट हैं और बेबी बंप के साथ फोटोज शेयर की थी। ऐसे में अब ‘कुंडली भाग्य’ और ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे शोज का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस सना सय्यद (Sana Sayyad) ने निकाह के 3 साल बाद फैंस को गुड न्यूज दी है। वो प्रेग्नेंट हैं और बेबी बंप में तस्वीरें शेयर कर खुशखबरी दी है।
दरअसल, सना सय्यद ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किए है। इसमें उनके साथ पति इमाद भी नजर आ रहे हैं। दोनों ने फोटोज को शेयर करके फैंस को प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी है। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि सना और इमाद रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस पति की बाहों में हैं और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। एक्ट्रेस के चेहरे पर साफ तौर से प्रेग्नेंसी का ग्लो देखने के लिए मिल रहा है। फोटोज में सना को व्हीट टॉप और लो वेस्ट जीन्स में देखा जा सकता है।
इतना ही नहीं, बेबी बंप फ्लॉन्ट करने के साथ ही सना सय्यद ने फोटोज के साथ शानदार कैप्शन भी लिखा है, ‘GENES के ब्रैंड जैसा कोई पेयर नहीं। हमारा छोटा चमत्कार आने वाला है।’ तस्वीरों में देख सकते हैं कि कपल अपने पहले बच्चे के लिए कितना एक्साइटेड नजर आ रहे है। हसबैंड इमाद पत्नी सना सय्यद के बेबी बंप पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं और टकटकी लगाए निहार रहे हैं। वहीं, एक फोटोशूट में वो उनके बेबी बंप को चूमत भी नजर आते हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने मैटरनिटी फोटोशूट की एक और पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्हें ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में देखा गया था।
प्रेग्नेंसी की वजह से छोड़ा शो, 2021 में की थी इमाद से शादी
गौरतलब है कि सना सय्यद ने प्रेग्नेंसी की वजह से मई, 2024 में शो ‘कुंडली भाग्य’ को छोड़ दिया था। इसके बाद शो में एक्ट्रेस की जगह अद्रिजा रॉय ने ली। इसके अलावा इमाद और सना सय्यद की बात की जाए तो दोनों ने शादी से पहले एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया था। इसके बाद साल 2021 में शादी कर ली थी। वो एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से ही जानते हैं। सना सय्यद की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने ‘कुंडली भाग्य’ के अलावा ‘कुमकुम भाग्य’, ‘दिव्य दृष्टि’, ‘स्प्लिट्सविला’ और स्पाई बहू जैसे शोज में काम कर चुकी हैं।