टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ में नजर आ चुकी एक्ट्रेस सना सैयद के घर बेटी ने जन्म लिया है। 9 अक्टूबर को सना ने बेटी को जन्म दिया है। इमाद शम्सी के साथ उनकी शादी को 3 साल हो चुके थे। एक्ट्रेस ने साल 2021 में शादी की थी। सना ने बेटी पैदा होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसे सबसे बड़ा करिश्मा कहा है।
सना सैयद ने सितंबर 2024 में अनाउंस किया था कि वो मां बनने वाली हैं। अब बेटी पैदा होने की खबर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘वेलकम बेबी गर्ल।’
सना सैयद ‘कुंडली भाग्य’ में पल्की का रोल निभा रही थीं मगर प्रेग्नेंसी की वजह से उन्हें बीच में ही शो छोड़ना पड़ा था। एक्ट्रेस अब अपने इस नए फेज को एन्जॉय कर रही हैं।
’कुंडली भाग्य’ और ‘दिव्य दृष्टि’ में नजर आ चुकी एक्ट्रेस सना सैयद ने पति इमाद शम्सी के साथ प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया था। सना सैयद और इमाद की तस्वीरों पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया था।
सना सैयद और इमाद शम्सी की दोस्ती कॉलेज के दिनों में हुई थी। कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सना और इमाद ने साल 2021 में निकाह कर लिया। सना ने अपने करियर की शुरुआत MTV Splitsvilla 8 से की थी।
सना ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब शाम को पति इमाद घर आएं तो वो प्रेग्नेंसी पॉजिटिव का किट हाथ में लेकर बैठी थीं, जैसे ही उन्होंने सना का हाथ पकड़ा वो रोने लगी थीं। वहीं इमाद भी खुशी से रोने लगे थेय़ सना ने बताया कि वो और इमाद बेटी चाहते थे मगर सासू मां को लगता था कि बेटा पैदा होगा।