Khatroan Ke Khiladi Winner 14: खतरों के खिलाड़ी 14 लोगों को खूब पसंद आता है, और अब ये शो फिनाले के नजदीक आ पहुंचा है और हर कोई जानने के लिए बेताब है कि इस बार की ट्रॉफी किसे मिलेगी। ऐसे में एक एक्टर का नाम सामने आ रहा है और कहा जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी 14 का विनर इस बार यही एक्टर बनने वाला है। विनर को लेकर चर्चा काफी बढ़ गई है हालांकि ये नाम अभी तक ऑफिशियली सामने नहीं आया है मगर लीक हुआ है।

कौन है ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का विनर?

स्टार प्लस के मशहूर सीरियल इमली लीड रोल निभाने वाले गश्मीर महाजनी का नाम विनर के रूप में सामने आ रहा है। खबर आ रही है कि गश्मीर ने ये ट्रॉफी जीत ली है। वहीं शो को लेकर एक और खबर आ रही है। शो से बाहर हो चुकी शिल्पा शिंदे दोबारा शो में एंट्री कर सकती हैं। खबरों के मुताबिक शिल्पा शिंदे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में दोबारा शामिल होंगी।

हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 14 तब चर्चा में रहा जब शो के कंटेस्टेंट आसिम रियाज का रोहित शेट्टी से झगड़ा हो गया। जिसके बाद रोहित शेट्टी ने उन्हें शो से बाहर कर दिया। वहीं हाल ही में कृष्णा श्रॉफ भी खतरों के खिलाड़ी 14 से बाहर हो गईं, उनके एलिमिनेशन के बाद उनके बिहैवियर के लिए उन्हें नेटिजेन्स ने खरी खोटी सुनाई थी।