TV Adda: ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 14वां सीजन 27 जुलाई को शुरू हो चुका है और इस बार खतरनाक स्टंट के साथ-साथ भरपूर ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। शो की शुरुआत में ही ‘बिग बॉस 13’ फेम आसिम रियाज ने कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट कर दी है। उन्होंने न केवल अपने साथ वाले कंटेस्टेंट्स के साथ बदसलूकी की, बल्कि शो का भी अपमान किया। 14 सालों से चले आ रहे इस शो में इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि शुरुआत में ही किसी कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाया गया हो, लेकिन आसिम के साथ ये ही हुआ।
नए एपिसोड में दिखाया गया कि आसिम को शो से बाहर निकाल दिया गया। एपिसोड के दौरान आसिम ने कंटेस्टेंट्स को भला बुरा बोलते हुए उन्हें लूजर कहा। आसिम का ये बर्ताव रोहित शेट्टी को पसंद नहीं आया और वह आसिम पर भड़क गए। उन्होंने आसिम से कहा, “उठा के यहीं पटक दूंगा।” इसके बाद आसिम को शो से निकाल दिया गया।
क्या है मामला?
यह सब एक टास्क के दौरान शुरू हुआ जब आसिम को आशीष मेहरोत्रा और नियति फतनन के साथ झूले पर खड़े होकर एक लटकते तख्ते से झंडे हटाने थे। उन्हें पांच झंडे इकट्ठा करने थे। तीनों को मिलकर इस टास्क को कहना था और जो तीन इसे बेस्ट करते उन्हें एलिमिनेशन से सुरक्षित किया जाना था। जबकि आशीष और नियति ने टास्क पूरा किया और आसिम इसे नहीं कर पाए और बिफर गए।
टास्क न करने पर आसिम ने कहा कि शो की टीम ऐसे टास्क करवा रही है जो संभव नही है। उन्होंने कहा, “मेरे सामने ये कर के दिखाओ। मैं तुमसे एक रुपये नहीं लूंगा, अगर तुम ये कर लोगे मैं तुमसे एक रुपये नहीं लूंगा, कैमरा चालू है।” इसके साथ ही आसिम ने ये भी कहा कि वो अपने फैंस के लिए शो में आए हैं। वह 6 महीने में 4 गाड़ियां बदलते हैं, वह शो में पैसे के लिए नहीं आए हैं। इसके अलावा उन्होंने अन्य कंटेस्टेंट्स की औकात पर भी बात की।
बाद में रोहित शेट्टी ने उनसे इस पूरे मामले के बारे में बात की। रोहित ने आसिम को उस टास्क के रिहर्सल वीडियो दिखाए और बताया कि ये सभी टास्क पूरी सुरक्षा के साथ होते हैं और पहले उनकी टीम उन टास्क को करके देखती है। रिहर्सल वीडियो देखकर आसिम ने कहा कि उन्होंने ऐसा बोला था और सबूत मांगे थे कि क्या शो की टीम वो टास्क कर सकती है। रोहित ने उनसे पूछा, “अब तुम क्या कहना चाहोगे।” आसिम ने कहा कि सर कोई दिक्कत नहीं है सब ठीक है।
भड़क गए रोहित शेट्टी
आसिम की बात सुनकर रोहित शेट्टी को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा, “कल भी तूने बहुत बकवास की।” आसिम कुछ बोलने की वाले थे कि रोहित का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह बोले- “सुन मेरी बात सुन ले वरना मैं उठा के यहीं पटक दूंगा। ऐसे मेरे से बदतमीजी नहीं करा।”
असीम ये बात सुनकर रोहित की तरफ बढ़े और तभी दूसरे कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। आसिम पलटे और कहा, “मेरे साथ बकवास मत कर। मेरी उम्र 31 साल है और मुझे इंडस्ट्री में 15 साल हो गए। तुम किसके बारे में बात कर रहे हो। तुम अभी-अभी मशहूर हुए हो। अभिषेक ने आसिम से पूछा, “क्या तुम्हें जल रहे है?” आसिम ने चिल्लाकर कहा, ”नहीं, मैं नहीं हूं, हर कोई मशहूर है। जो शौहरत मैंने देखी है ना, जो शुरुआत मैंने देखी है वो किसी और ने नहीं देखी।”
आसिम को चिल्लाता देख शो की टीम उन्हें शांत करने के लिए आगे आई लेकिन उन्होंने टीम पर आरोप लगाना शुरू कर दिया और कहा, “आप लोग मुझे जो पैसे दे रहे हैं, मैं उससे तीन गुना कमाता हूं। मेरे पास इतना पैसा है जिसकी तुम सोच भी नहीं सकते। मैं छह महीने में चार कारें बदलता हूं। तुम्हें लगता है कि मुझे उस पैसे की जरूरत है? मैं यहां अपने फैंस के लिए था, इन हारे हुए लोगों के लिए नहीं।”