TV Adda: ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ इस वक्त आसिम रियाज के झगड़े के कारण चर्चा में है। शो के होस्ट रोहित शेट्टी के सामने आसिम ने अपनी शोहरत और पैसों का गुणगान किया था। उन्होंने कहा था कि उनके पास पैसों की कमी नहीं है और वह हर 6 महीने में 4 गाड़ियां बदलते हैं। इसके बाद लोग इंटरनेट पर आसिम रियाज के कार कलेक्शन और उनकी नेटवर्थ के बारे में सर्च कर रहे हैं, लेकिन शो के जिस होस्ट के सामने उन्होंने अपनी शोहरत का जिक्र किया, क्या किसी को उनकी नेटवर्थ और कार कलेक्शन के बारे में पता है। आज हम आपको रोहित शेट्टी के बारे में ये सब बताने वाले हैं।

रोहित शेट्टी इस शो के होस्ट के अलावा बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर भी हैं, जो अपनी हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्मों और सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों में हीरो ही नहीं गाड़ियां भी फुल एक्शन मोड में नजर आती हैं। वह अपने एक्टर्स से दमदार एक्शन करवाते हैं और ये ही उनके शो Khatron ke khiladi में भी होता है। पहले हम उनकी नेटवर्थ के बारे में कर लेते हैं और बताते हैं कि वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं।

रोहित शेट्टी की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित अपने एक प्रोजेक्ट के लिए 18 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और वह बॉलीवुड के हाइएस्ट पेड डायरेक्टर्स में से एक हैं। रोहित शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत 35 रुपये की कमाई से की थी और आज वह 300 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास आलीशान घर से लेकर लग्जरी गाड़ियां हैं। अपने डायरेक्शन और प्रोडक्शन के अलावा रोहित शेट्टी की कमाई में “खतरों के खिलाड़ी” को होस्ट करने से भी काफी इजाफा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी इस शो को होस्ट करने के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं। वो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के एक एपिसोड के 60 से 70 लाख रुपये तक चार्ज कर रहे हैं।

रोहित शेट्टी का कार कलेक्शन

रोहित की फिल्मों की तरह उनके पास रियल लाइफ में भी एक से बढ़कर एक कार है। उनके कार कलेक्शन में मासेराती ग्रैन टूरिज्मो स्पोर्ट, फोर्ड मस्टैंग जीटी, रेंज रोवर वोग और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, लेम्बोर्गिनी उरुस जैसी गाड़ियां शामिल हैं। उनकी एक-एक गाड़ी की कीमत 60 से 70 लाख रुपये से ऊपर है। उनकी कार लेम्बोर्गिनी उरुस की कीमत 4.2 करोड़ है।

रोहित शेट्टी की फिल्में

रोहित शेट्टी को ‘सिंघम’, ‘सूर्यवंशी’, ‘सिम्बा’ और ‘गोलमाल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है। इन फिल्मों ने न केवल बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी एक अलग पहचान बनाई। शेट्टी की कमाई सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं है। वह ब्रांड एंडोर्समेंट और टेलीविजन होस्टिंग से भी कमाते हैं।