सिनेमा जगत के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। शो अपने अंतिम पड़ाव में है। इसका ग्रैंड फिनाले 29 सितंबर को होने वाले है। इसके दर्शकों को अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को विनर बनते देखने का बेसब्री से इंतजार है। शो को टॉप-5 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। इसमें शालीन भनोट और करणवीर मेहरा जैसे सितारे फाइनल में पहुंच चुके हैं। ऐसे में आपको इस शो के बारे में बता रहे हैं कि आप कब और कहां अपने पसंदीदा शो का ग्रैंड फिनाले लाइव देख सकते हैं।

रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का आगाज 27 जुलाई को हुआ था। इस बार का सीजन पहले वाले सीजन की तुलना में थोड़ा खतरनाक रहा था। इसमें कई ऐसे टास्क रहे, जिसे करने में कंटेस्टेंट्स के छक्के छूट गए। लेकिन, जैसे तैसे टॉप-5 कंटेस्टेंट्स सभी पड़ाव को पार करके फाइनल में पहुंच गए हैं और शो भी ग्रैंड फिनाले के एकदम करीब पहुंच गया है, जिसका लाइव प्रसारण 29 सितंबर को रात 9.30 बजे किया जाएगा। इसे आप टीवी चैनल कलर्स पर देख सकते हैं। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग की बात की जाए तो आप शो की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। इसकी भी टाइमिंग रात 9.30 बजे ही रहेगी।

ये हैं टॉप-5 फाइनलिस्ट

इसके साथ ही अगर ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के टॉप 5 फाइनलिस्ट की बात की जाए तो इसमें अभिषेक कुमार, कृष्णा श्रॉफ, शालीन भनोट, करणवीर मेहरा और गश्मीर महाजनी जैसे सितारों के नाम शामिल हैं। ऐसे में अब इनमें से विनर कौन होगा ये तो ग्रैंड फिनाले में ही साफ हो पाएगा। हालांकि, रिपोर्ट्स में पहले ही विनर के नाम को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसके विनर करणवीर मेहरा हैं। ऐसे में ग्रैंड फिनाले में देखना होगा कि ये लीक रिपोर्ट कितनी सच होती है। टॉप-5 में अगर मजबूत कंटेस्टेंट की बात की जाए तो इसमें अभिषेक कुमार, शालीन भनोट के बीच भी ट्रॉफी के लिए अच्छी टक्कर देखने के लिए मिलेगी। इसका ग्रैंड फिनाले काफी दिलचस्प होने वाला है और शो का काउंटडाउन भी शुरू हो चुका है।

क्या है विनर की प्राइज मनी?

इसके साथ ही अगर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के विनर के प्राइज मनी की बात की जाए तो इस बार विनर को मेकर्स की ओर से 20 लाख कैश, एक लग्जरी कार और उसके साथ चमचमाती ट्रॉफी भी दी जाएगी। ऐसे में ग्रैंड फिनाले में देखते हैं कि ये प्राइज मनी, कार और ट्रॉफी कौन जीतता है?