अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ को लेकर चर्चा में हैं। शो में अक्सर बिग बी अपनी लाइफ से जुड़े किस्से कहानियों को शेयर करते रहते हैं, जिसकी वजह से वो हेडलाइन्स में रहते हैं। ऐसे में अब एक्टर किसी किस्से और कहानी को लेकर चर्चा में नहीं हैं बल्कि आमिर खान के सवाल की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, अमिताभ बच्चन के शो के आने वाले एपिसोड में आमिर खान बेटे जुनैद खान के साथ शिरकत करने वाले हैं। इस दौरान वो बिग बी से जया बच्चन को लेकर ऐसा सवाल करते हैं कि एक्टर शॉक्ड रह जाते हैं।

दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है। इसे सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि आमिर खान शो में बेटे जुनैद खान के साथ पहुंचकर अमिताभ बच्चन को सरप्राइज्ड कर देते हैं। इस दौरान मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर से बातचीत में कुछ ऐसा सवाल कर लेते हैं कि वो सुनकर शॉक्ड रह जाते हैं। शो का एपिसोड 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर टेलिकास्ट किया जाएगा। लेकिन, इसके पहले इसका प्रोमो वायरल हो गया है।

प्रोमो में आमिर खान बिग बी से कहते हैं, ‘मेरे पास एक सुपर डुपर सवाल है।’ इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘हां बताओ।’ फिर आमिर खान उनसे पूछते हैं, ‘जब जया जी शूटिंग के लिए जाती थीं, किसी और हीरो के साथ तो वो कौन सा हीरो था, जिसका नाम सुनकर आपको तकलीफ होती थी और जलन होती थी कि हम्म, अच्छा।’ इस पर सदी के महानायक रिएक्शन देते हैं कि कभी ऐसा सोचा नहीं था कि ऐसा कुछ सवाल भी आएगा। वो शॉकिंग रिएक्शन देते हैं और आमिर का चेहरा देखते रह जाते हैं। ऐसे में अब इस सवाल के जवाब को जानने के लिए 11 अक्टूबर का इंतजार करना होगा कि बिग बी किसका नाम लेते हैं। उन्हें किससे जलन होती थी। शो को रात 9 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं।

आमिर और अमिताभ का केबीसी 16 का ये एपिसोड काफी दिलचस्प और खास होने वाला है। इसमें दोनों ही स्टार्स ने कुछ पुराने और मजेदार किस्से भी शेयर किए हैं।